Breaking News
Cm pushkar singh dhami
Cm pushkar singh dhami

बिग ब्रेकिंग: अल्मोड़ा पहुंचे CM पुष्कर सिंह धामी, पढ़ें पूरी खबर


अल्मोड़ा: सूबे के सीएम पुष्कर सिंह धामी बुधवार को अल्मोड़ा पहुंचे। दोपहर करीब 11 बजे सीएम धामी हेलीकॉप्टर से यहां निर्माणाधीन डीनापानी हेलीपैड पहुंचे। इस दौरान जिलाध्यक्ष रमेश बहुगुणा, पूर्व जिलाध्यक्ष गोविंद पिलख्वाल, जिला महामंत्री धर्मेंद्र बिष्ट समेत अन्य कार्यकर्ताओ ने सीएम धामी का स्वागत किया। जिसके बाद सीएम कार से बागेश्वर के लिए रवाना हो गए।


दरअसल, बागेश्वर विधानसभा सीट के उपचुनाव में भाजपा उम्मीदवार पार्वती दास आज नामांकन भरेंगी। इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट सहित भाजपा के कई नेता मौजूद रहेंगे। उपचुनाव के चलते बागेश्वर में आचार संहिता लागू है। जिसके चलते सीएम पहले देहरादून से हेलीकॉप्टर से अल्मोड़ा पहुंचे। जिसके बाद वह कार से बागेश्वर के लिए रवाना हो गए।

पार्वती दास के लिए वोट मांगेंगे सीएम धामी

पार्वती दास के पक्ष में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी आज बागेश्वर में आयोजित जनसभा को करेंगे संबोधित। इसके जरिए वे पार्टी उम्मीदवार के पक्ष में लोगों का समर्थन मांगेंगे।

बता दें कि पार्वती दास पूर्व विधायक और मंत्री चंदन राम दास की पत्नी हैं। चंदन राम दास के निधन के बाद यह सीट खाली हुई है। इसी खाली सीट पर अब उपचुनाव हो रहा है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

 

 

Check Also

अल्मोड़ा के ध्रुव समेत अन्य शटलरों ने पदक जीतकर बढ़ाया देवभूमि का मान, स्वर्ण समेत तीन पदक झटके

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए …

preload imagepreload image
12:47