Breaking News
Accident logo
Accident logo

Road accident: उत्तराखंड में बड़ा हादसा, खाई में गिरा वाहन, 2 युवकों की मौत 4 घायल

इंडिया भारत न्यूज़ डेस्क: उत्तराखंड में एक एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में 2 युवकों की मौत हो गई। जबकि महिला, 2 मासूमो समेत 4 लोग घायल हो गए। सभी का अस्पताल में उपचार चल रहा है।

हादसा टिहरी जिले के तहसील नरेंद्रनगर क्षेत्रांतर्गत हिंडोलाखाल-नीरगड्डू मोटर मार्ग का है। जहां एक बोलेरो वाहन संख्या- UK-14TA 4947 कखुर के पास सड़क से खाई में गिर गई। वाहन ऋषिकेश से आगरखाल की ओर जा रहा था।

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी बृजेश भट्ट ने बताया कि कखुर के पास सड़क से नीचे खाई में गिरने से दुघर्टनाग्रस्त हो गई। वाहन में कुल 6 लोग सवार थे।

मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों बबलू उर्फ संजीत एवं दिलबर की मौत हो गई है।अन्य सभी घायल ठीक हैं।

चार लोगों को एम्स ऋषिकेश भेजा गया। जबकि दो लोगों को नरेंद्रनगर अस्पताल ले जाया गया।

बताया कि एम्स से मिली जानकारी के अनुसार दो घायलों दिलबर पुत्र ज्ञान सिंह ( 35 वर्ष) निवासी ग्राम कोथली कुसराणी, नरेंद्र नगर व बबलू उर्फ संजीत पुत्र रणजीत सिंह (25 वर्ष) की मौत हो गई।

हादसे में शीला पत्नी दिलबर (30 वर्ष), आरव पुत्र दिलबर (6 वर्ष), शिवांशी पुत्री दिलबर (4 वर्ष)व सुनील पुत्र छप्पन सिहं (26) घायल है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …