Breaking News

कुमाऊं: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, होटल से 21 युवक व 12 युवतियां गिरफ्तार, 4 लाख की नगदी बरामद, जानिए पूरा मामला

-अंधेरे का फायदा उठाकर एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर हुआ फरार

हल्द्वानी: नैनीताल जनपद की कमान संभालने के बाद एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा एक्शन में है। एसएसपी के नेतृत्व में नैनीताल पुलिस की अवैध गतिविधियों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। गोपनीय सूचना के बाद पुलिस ने ज्योलीकोट डोलमार के पास एक होटल में छापा मारा। जहां अवैध रुप से कसीनो व जुअे का खेल चल रहा था। पुलिस ने मौके से 21 युवकों व शराब परोस रही 12 बार बालाओं को ​गिरफ्तार किया है। जबकि एक व्यक्ति पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया। पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

मंगलवार को प्रेस वार्ता में एसएसपी पी.एम मीणा ने बताया कि पुलिस को ज्योलीकोट डोलमार के पास होटल रिवर व्यू में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खेले जाने तथा शराब परोसी जाने की सूचना मिली थी। एसपी क्राइम नैनीताल डॉ. जगदीश चंद्र के निर्देशन पर तल्लीताल थाना, ज्योलीकोट चौकी पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा होटल रिवर व्यू में छापेमारी की गई।

एसएसपी ने बताया कि पुलिस जब होटल में पहुंची तो वहां होटल के एक पारदर्शी हॉल में अवैध रूप से कसीनो व जुआं खेला जा रहा था और जिन्हे होटल कर्मियों व बार बालाओ द्वारा अवैध रुप से शराब परोसी जा रही थी। इस बारे में जब होटल कर्मियों से होटल में अवैध रूप से कसीनो, जुआ खिलाने व शराब पिलाने का लाईसेंस मांगा गया तो देने में असमर्थ रहे।

पुलिस आते देख जुआ, कसीनो खेल रहे लोगों ने भागने का प्रयास किया गया। जिन्हे पुलिस द्वारा पकड़ लिया गया। इस दौरान एक व्यक्ति अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। जिसकी खोजबीन जारी है।

मौके पर मौजूद अवैध रूप से जुआ खेल रहे सभी 21 युवको व 12 बार बालाओं को उनके जुर्म धारा से अवगत कराते हुए थाना तल्लीताल लाया गया। सभी के विरुद्ध थाना तल्लीताल में धारा- ¾ सार्वजनिक जुआ अधिनियम व धारा 60/68 आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

एसएसपी मीणा ने बताया कि होटल में अवैध रूप से कसीनो व जुआ खिलाने एवं अवैध रूप से शराब परोसने के मामले में होटल स्वामी के विरुद्ध अग्रिम वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है। पुलिस टीम के उत्साहवर्धन के लिए एसएसपी द्वारा पूरी टीम को नगद पुरस्कार की घोषणा की गई है।

पुलिस ने होटल से जुआ की फड़ से कुल 4 लाख रुपये बरामद किए है। जुआ खेल रहे लोगों की जामा तलाशी से कुल 1 लाख, 68 हजार 90 रुपये बरामद हुए है। इसके अलावा मौके से 3667 कैसीनो चिप्स गोल व 25 आयताकार कैसीनो चिप्स बरामद हुए है। तास की 8 गड्डी, 11 सिगरेट की डिब्बी व 2 लाईटर, अलग-अलग ब्रान्ड की 12 बोतल शराब भी बरामद हुए है। पुलिस ने मौके पर 4 वाहन सीज किए है।

ये आरोपी ​किए गए गिरफ्तार-

सूरजपाल गुप्ता, थाना इन्द्रापुरम जिला गाजियाबाद
रईश अहमद, थाना कल्याणपुरी दिल्ली
ऋषभ चौधरी, थाना देवबन्द जिला सहारनपुर उत्तर-प्रदेश
सन्दीप कुमार, थाना कनखल जिला हरिद्वार
परवेज अरोरा, PS न. 5 फरीदाबाद हरियाणा
सुमित कंसल, थाना -पल्लवपुरम मेरठ उत्तर-प्रदेश।
फुरकान, थाना हापुड जिला हापुड़
कपिल कौशिक, थाना तिगांव जिला फरीदाबाद हरियाणा
पंकज शर्मा, थाना कल्याणपुरी दिल्ली
सुखबीर सिंह, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा
बिपिन थाना न. 4 जिला फरीदाबाद हरियाणा
आकाश, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा
विनय कुमार, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा
जगत सिंह, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा
रमेश गुलाठी, थाना NH1 जिला फरीदाबाद हरियाणा
रामगोयल, थाना बल्लभगड जिला फरीदाबाद हरियाणा
महेश (33 वर्ष) पुत्र सुभाष चन्द्र, निवासी, बल्लभगड फरीदाबाद
विजेन्द्र, थाना सालवास जिला झज्जर हरियाणा
राकेश, निवासी गुड्डा झज्जर दुजाणा झज्जर हरियाणा
धर्मेन्द्र, निवासी गुड्डा झज्जर दुजाणा झज्जर हरियाणा
नीरज जोशी, निवासी थाना सेक्टर 5 फरीदाबाद हरियाणा

शराब परोस रही ये बार बालाएं गिरफ्तार-

श्रीजना क्षेत्री हरिनगर घण्टाघर दिल्ली
संजना, थाना NH5 फरीदाबाद
सुभद्रा, हरिनगर घण्टाघर दिल्ली
इंदु महत, जनकपुरी दिल्ली
सिमरन, उत्तमनगर नई दिल्ली
चिंकी सोलंकी, उत्तमनगर नई दिल्ली
काजल रावत, उत्तमनगर दिल्ली
अनिता, फरीदाबाद SDM नगर
मुस्कान, उत्तमनगर मोहन गार्डन दिल्ली
ऋतिका, बुराडी दिल्ली
इकरा, थाना सागरपुर दिल्ली
रुकसार, थाना सागरपुर दिल्ली

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7DiA

Check Also

tabadla

IAS और PCS अफसरों के बंपर तबादले, देहरादून-अल्मोड़ा समेत कई जिलों के डीएम बदले, देखें पूरी लिस्ट

देहरादून: उत्तराखंड में IAS और पीसीएस अधिकारियों की जिम्मेदारी में बहुत बड़ा बदलाव किया गया …