-पुलिस ने धमकी भरें पोस्टर हटाए, पोस्टर लगाने वालों की तलाश में जुटी पुलिस
इंडिया भारत न्यूज डेस्क: असम के कामरूप के आग्याथुरी इलाके में अज्ञात उपद्रवियों ने धमकी भरें पोस्टर लगाए है। जिसमें मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा को जान से मारने की धमकी दी गई है। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक असमिया भाषा में लिखे गए पोस्टरों में लिखा है, ‘हिमंत बिस्वा सरमा, आपकी हरकतें असम के लिए हानिकारक हैं और आपको ऐसी सभी हरकतें तुरंत बंद कर देनी चाहिए वरना हम आपको उड़ा देंगे।’
जिस क्षेत्र में पोस्टर लगाए गए थे, वह गुवाहाटी के जालुकबारी क्षेत्र से लगभग 10 किलोमीटर दूर है और हाजो निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत आता है। यह परिसीमन से पहले जालुकबारी निर्वाचन क्षेत्र का एक हिस्सा था, जिसका प्रतिनिधित्व मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा करते हैं।
इलाके में पोस्टर किसने लगाए हैं फिलहाल इसका पता नहीं चल पाया है। पुलिस ने इलाके में पहुंचकर पोस्टर हटा दिए है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
India Bharat News Latest Online Breaking News