Breaking News

Breaking: अल्मोड़ा में सड़क हादसा, खाई में गिरी कार, एक व्यक्ति की मौत

अल्मोड़ा: जिले में सोमवार को एक सड़क हादसा हो गया। कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे में एक बुजुर्ग की मौत हो गई। जबकि कार में सवार चालक व दो अन्य सुरक्षित बताएं जा रहे है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सल्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत नैल-डौटियाल मोटर मार्ग में एराडी बिष्ट के पास कार संख्या- UK06T 8643 अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गई। हादसे के दौरान कार में चालक समेत कुल चार लोग सवार थे। सूचना पर स्थानीय लोग घटनास्थल पहुंचे और उन्होंने सल्ट पुलिस को घटना की सूचना दी।

सूचना पर मौके पर पहुंची सल्ट पुलिस ने हादसे में घायल को 108 एंबुलेंस द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र देवायल भेजा। जहां जांच के बाद चिकित्सकों ने नरपत सिंह पुत्र त्रिलोक सिंह निवासी डाढोली रेवा थाना सल्ट उम्र 74 वर्ष को मृत घोषित कर दिया।

इस हादसे में चालक प्रकाश (30) पुत्र गोपाल गोपाल राम, सुनीता देवी (34) पत्नी नरेश सिंह, ओम प्रकाश (28) पुत्र हरिश्चंद्र, निवासी ग्राम ऐराडी बिष्ट, थाना सल्ट बाल-बाल बच गए।

थानाध्यक्ष सल्ट अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि हादसे में एक व्यक्ति की मौत हुई है। जबकि अन्य सभी लोग सुरक्षित है। मृतक का शव कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही की जा रही है।

 

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

बिग ब्रेकिंग: लक्ष्मेश्वर में पहाड़ की कटिंग बनी मुसीबत, भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर सड़क पर गिरे, बड़ा हादसा होने से टला

अल्मोड़ा। नगर के लक्ष्मेश्वर तिराहे के पास मंगलवार शाम एक बड़ा हादसा होने से टल …

preload imagepreload image
01:38