Breaking News

Almora breaking: शातिर पति-पत्नी मिलकर दुकानों में करते थे चोरी, ऐसे चढ़ें पुलिस के हत्थे

अल्मोड़ा: पुलिस ने दुकानों में चोरी की घटना को अंजाम देने वाले शातिर दंपति को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी व घरेलू सामान बरामद किया है। चोरी करने वाली पति-पत्नी की यह जोड़ी अब तक कई दुकानों को अपना निशाना बना चुकी थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज कर आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी है।

दरअसल, थाना चौखुटिया क्षेत्र कुछ अज्ञात चोर पिछले कुछ समय से लगातार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे। पुलिस अज्ञात चोरों के तलाश में जुटी थी। पुलिस के मुताबिक 21 व 22 अक्टूबर की रात में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार पुलिस बल के साथ गश्त पर थे। एक पुरुष एवं एक महिला दुकान के पास छिपने का प्रयास करते हुये दिखाई दिए। शक होने पर पुलिस टीम द्वारा मौके पर जाकर देखा तो दोनो अपने हाथों में एक-एक कपड़े का सामान भरा थैला पकड़े हुये मिले। दोनों छिपने का कारण पूछने पर संतोषजनक जवाब नही दे पाये। आस-पास दुकान के ताले देखे गये तो एक दुकान के शटर के 2 ताले टूटे हुए मिले तथा शटर भी थोड़ा खुला हुआ पाया गया।

पुलिस की पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम पूरन सिंह बोरा, निवासी ग्राम ढौन, भटकोट, चौखुटिया तथा महिला ने अपना नाम भानू देवी पत्नी पूरन सिंह बोरा बताते हुए दोनों आपस में पति-पत्नी होना बताया गया। पुलिस ने जब दोनों से चोरी के सम्बन्ध में सख्ती से पूछताछ की तो दोनों ने जो बताया उसे सुन पुलिस के हौश उड़ गए।

आरोपियों ने पुलिस को बताया कि उन्होंने दयानन्द काण्डपाल, निवासी चौखुटिया की दुकान के ताले तोड़कर दुकान से नगद धन व थैलों में भरा घरेलू सामान चोरी की। इसके अलावा 11 अक्टूबर की रात में ग्राम जमड़िया व 14 अक्टूबर की रात में ग्राम गोदी तिराहे पर दुकानों के ताले तोड़े। साथ ही करीब एक माह पूर्व ग्राम तल्ला ताजपुर में एक दुकान के ताले तोड़कर छोटी मोटी चोरी दोनों द्वारा एक साथ की गई।

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चोरी की नगदी की 1744.75 रुपए व घरेलू सामान बरामद कर दोनों को गिरफ्तार किया। दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना चौखुटिया में धारा- 380/457/411/34 भादवि के तहत मुकदमा दर्ज कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी है।

पुलिस टीम में थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार, अनुज त्यागी, महिला कॉन्स्टेबल रीतू रानी व होमगार्ड शंकर कुमार आदि शामिल थे।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …