Breaking News
News logo
News logo

Almora: गुलदार के हमले के बाद छात्र, कर्मचारी, ग्रामीण खौफजदा… डीएफओ को पत्र भेज की यह मांग

अल्मोड़ा: उत्तरांचल पर्वतीय कर्मचारी शिक्षक संगठन उत्तराखंड की जिला इकाई द्वारा बुधवार को प्रभागीय वनाधिकारी वन प्रभाग को पत्र भेज काकड़ीघाट क्षेत्र में आतंक का प्रयाय बने गुलदार को पकड़ने की मांग की गई है। संगठन ने डीएफओ को भेजे गए पत्र में कहा कि बीते दिनों काकड़ीघाट क्षेत्र के सड़का गांव के युवक को गुलदार ने अपना निवाला बना दिया था। इस घटना के बाद क्षेत्र में भय का वातावरण व्याप्त हो गया है।

संगठन के सचिव धीरेन्द्र कुमार पाठक ने बताया कि पीड़ित परिवार से मिलने उनके गांव सडका भी गये वहां सभी भय के वातावरण में रह रहे हैं। पाठक ने कहा कि इस क्षेत्र में कई सरकारी संस्थान है। परिवहन का साधन नहीं होने के चलते ग्रामीणों के साथ ही शिक्षक, कर्मचारी व छात्र-छाात्राओं को जंगल के रास्ते से होकर गुजरना होता है। घटना के बाद ग्रामीणों समेत कर्मचारियों व शिक्षकों तथा छात्रों में भय का माहौल बना हुआ है और गुलदार के अटैक से कभी भी अनहोनी हो सकती है।

अध्यक्ष डा मनोज कुमार जोशी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष महेंद्र गुसाईं, उपाध्यक्ष महेश आर्य, संयुक्त मंत्री ललित मोहन भट्ट, संगठन मंत्री पुष्कर सिंह भैसोड़ा, कोषाध्यक्ष शशि मोहन पांडेय, संप्रेक्षक गणेश भंडारी, संरक्षक मंडल सदस्य श्याम सिंह रावत, सी एस नैनवाल, पी एस बोरा, सी एम् भट्ट, राम सिंह गैड़ा, अमरनाथ सिंह नेगी, एम पी कोठारी, जीवन चन्द्र तिवारी, रमेश पांडेय ने पिंजरा लगाकर गुलदार को पकड़ने व गुलदार के हमले में मारे गए युवक के परिजनों को मुआवजा भी देने की मांग की है।

 

हमसे whatsapp पर जुड़े

हमसे youtube पर जुड़ें

https://youtube.com/channel/UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di

Check Also

dhan singh rawat

ई-पैक्स के माध्यम से डिजिटल सेवाओं से जुड़ेंगे गांव, मल्टीपर्पज सेंटर के रूप में काम करेंगी पैक्स समितियां

– सहकारिता मंत्री ने विभागीय अधिकारियों को पैक्स कम्प्यूटरीकरण में तेजी लाने के दिये निर्देश …