अल्मोड़ा: आपराधिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए पुलिस ने नगर क्षेत्र में सत्यापन अभियान चलाया। इस दौरान बिना सत्यापन किराएदार रखने पर पुलिस ने 6 मकान मालिकों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की है। जिसमें एक मकान मालिक का नगद चालान व 5 मकान मालिकों का कोर्ट चालान किया। इस दौरान कई बाहरी लोगों का
सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अरुण कुमार द्वारा बाहरी प्रदेशों से थाना क्षेत्रा अन्तर्गत कार्यरत, निवारसत व्यक्तियों के सत्यापन हेतु अलग-अलग टीमें बनाकर नगर के बाजार, बेस, धारानौला व एनटीडी क्षेत्र में सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा बाहरी प्रदेशों के 30 मजदूरों का सत्यापन किया गया और बिना पुलिस सत्यापन किरायेदार रखने पर एक मकान मालिक का पुलिस एक्ट में 5 हजार का नगद चालान व 5 मकान मालिकों के विरुद्ध 10-10 हजार के कोर्ट चालान की कार्यवाही की गयी है।
सत्यापन अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा स्थानीय लोगों को किरायेदार सत्यापन के प्रति जागरुक करते हुए किरायेदार रखने से पूर्व अनिवार्य रुप से पुलिस सत्यापन कराने, बिना पुलिस सत्यापन के किरायेदार रखने पर मकान मालिक के विरुद्ध होने वाली चालानी कार्यवाही की जानकारी देकर बिना सत्यापन किरायेदार नही रखने की सख्त हिदायत दी गयी।
हमसे whatsapp पर जुड़े
हमसे youtube पर जुड़ें
https://youtube.com/channel/ UCq06PwZX3iPFsdjaIam7Di
India Bharat News Latest Online Breaking News
