Breaking News

‘हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊलां’…. गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए किया प्रेरित

अल्मोड़ा: मतदाता जागरूकता बढ़ाने के लिए जहां जिला प्रशासन तमाम प्रयासों में जुटा है। वही, रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा लगातार जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

रेडक्रॉस सोसायटी की ओर से आज लाला बाजार में आयोजित कार्यक्रम में राधा तिवारी व नवीन बिष्ट ने ‘हिट ओ आमा बुबू मतदान करी ऊलां’ समेत अन्य मतदाता जागरूकता गीतों के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया।

समिति के अध्यक्ष मनोज सनवाल ने कहा कि मतदाताओं का एक-एक वोट देश की दिशा व दशा तय करेगा। पूर्व स्वास्थ्य निदेशक डॉ. जे सी दुर्गापाल ने लोगों से आगामी 19 अप्रैल को मतदान में बढ़चढ़ प्रतिभाग करने व अपने आस पास के लोगों को मतदान के लिए प्रेरित करने की अपील की।

इस मौके पर नारायण थापा, लता कांडपाल, मोहन कांडपाल, शंकर दत भट्ट, गिरीश मल्होत्रा, गिरीश धवन, आशीष वर्मा, सतीश जोशी, हेम जोशी, छात्र संघ उपाध्यक्षा दीक्षा सुयाल आदि मौजूद रहे।

 

 

Check Also

breaking

होटल मैनेजमेंट के पास सड़क हादसे में दो युवकों की मौत मामले में केस दर्ज, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। होटल मैनेजमेंट के पास हुए सड़क हादसे में दो युवकों की मौत मामले में …

preload imagepreload image
01:06