Breaking News
Oplus_0

Almora:: बैंक शाखा प्रबन्धक अतीश टम्टा का निधन, डीसीबी में जताया शोक

अल्मोडा: जिला सहकारी बैंक कौसानी शाखा के प्रबन्धक अतीश टम्टा का निधन ही गया। उन्होंने AIIMS दिल्ली में अंतिम सांस ली। वह 45 वर्ष के थे।

नगर क्षेत्र के खगमरा निकट पुलिस लाईन निवासी स्व. टम्टा पिछले 2-3 माह से अस्वस्थ्य चल रहे थें। AIIMS दिल्ली में उनका उपचार चल रहा था। जहां उपचार के दौरान उनका निधन हो गया। वह अपने पीछे पत्नी एवं 2 छोटे बच्चों को छोड गये हैं।

मुख्यालय स्थित जिला सहकारी बैंक में आयोजित शोक सभा में अधिकारियों व कर्मचारियों ने दो मिनट का मौन धारण कर स्व. अतीश टम्टा को श्रद्धांजलि अर्पित की। भगवान से शोक संतप्त परिवार को दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करने की प्रार्थना की।

Check Also

उत्तराखंडी अवधारणा को साकार करने के लिए पंचायत चुनाव सबसे बड़ा मौका: तिवारी

अल्मोड़ा। उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष पीसी तिवारी ने कहा कि प्रदेश में भाजपा-कांग्रेस …

preload imagepreload image
01:04