नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंत्रिपरिषद सहयोगियों के बीच विभागों का बंटवारा कर दिया है। मंत्रालयों के आवंटन को लेकर आई खबरों के मुताबिक अल्मोड़ा संसदीय सीट से सांसद अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में सड़क परिवहन राज्यमंत्री की जिम्मेदारी मिली है। इससे पहले साल 2014 की मोदी सरकार में अजय टम्टा को कपड़ा राज्यमंत्री बनाया गया था।
अजय टम्टा ने बीते रविवार को मोदी कैबिनेट में राज्यमंत्री के रूप में शपथ ली है। अब मोदी कैबिनेट में पोर्टफोलियो को बंटवारा हो चुका है। अजय टम्टा को मोदी कैबिनेट में सड़क परिवहन मंत्रालय का राज्यमंत्री बनाया गया है।
लोकसभा चुनाव परिणाम में भारतीय जनता पार्टी ने 240 और एनडीए ने 293 सीटें जीतीं हैं। जबकि तेलुगू देशम पार्टी (TDP) ने 16 और जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने 12 सीटें जीती हैं। पंडित जवाहरलाल नेहरू की तरह लगातार तीन बार (1952, 1957 और 1962) का आम चुनाव जीतकर, नरेंद्र मोदी भी तीसरी बार प्रधानमंत्री बन गए हैं।