इंडिया भारत न्यूज डेस्क: उत्तराखंड के कई जिलों में भारी बारिश ने जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। मौसम विभाग ने कुमाउं के बागेश्वर जिले में भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए जिलाधिकारी बागेश्वर ने शनिवार को जनपद के सभी स्कूलों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे।
डीएम अनुराधा पाल ने आदेश जारी कर कहा कि, भारत मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा 26 जुलाई की दोपहर 1 बजे जारी मौसम पूर्वानुमान के अनुसार 27 जुलाई को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने/वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 27 जुलाई शनिवार को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा जारी चेतावनी के दृष्टिगत 27 जुलाई शनिवार को जनपद बागेश्वर के समस्त शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालयों में एवं ऑगनबाड़ी केन्द्र बंद रहेगें।
यहां देखें आदेश-
India Bharat News Latest Online Breaking News
