Breaking News
breaking
breaking

Schools closed:: भारी बारिश का अलर्ट, स्कूलों में छुट्टी के आदेश, देखें आदेश

इंडिया भारत न्यूज डेस्क: मौसम विभाग, देहरादून से जारी तात्कालिक मौसम पूर्वानुमान के अनुसार एक अगस्त गुरुवार को कुमाऊं मंडल के कुछ जनपदों में भारी से भारी वर्षा होने के साथ-साथ कहीं-कहीं अत्यधिक वर्षा होने की सम्भावना है। इसके दृष्टिगत जिला मजिस्ट्रेट बागेश्वर ने जनपद के कक्षा 1 से लेकर 12 तक के सभी शासकीय, अर्द्धशासकीय , निजी विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में एक दिन का अवकाश घोषित किया है।

डीएम ने जारी आदेश में कहा कि, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार एक अगस्त को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी वर्षा तथा कहीं-कहीं गर्जन के साथ आकाशीय विजली चमकने, वर्षा के तीव्र से अति तीव्र दौर की सम्भावना व्यक्त करते हुए ऑरेन्ज अलर्ट जारी किया गया है।

मौसम विभाग के अलर्ट को देखते हुए छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत 1 अगस्त यानि बृहस्पतिवार को जनपद बागेश्वर अन्तर्गत समस्त् शासकीय, अर्द्धशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 01 से 12 तक) एवं ऑगनबाड़ी केन्द्रों में अवकाश घोषित किया गया है। सभी स्कूल व ऑगनबाड़ी केन्द्र बन्द रहेगें।

 

यहां देखें आदेश-

 

Check Also

एक करोड़ से संवरेगा सिमतोला इको पार्क, केंद्र की नगर वन योजना में मिली मंजूरी, पढ़ें पूरी खबर

-वोटिंग, साइकिलिंग, बाइक राइडिंग, मेडिटेशन सेंटर भी, पर्यटन का होगा विकास अल्मोड़ा। प्राकृतिक सुंदरता, समृद्ध …