Breaking News

अल्मोड़ा-(बड़ी खबर):: कुलपति कार्यालय में छात्र नेताओं व ठेकेदार के बीच गहमा-गहमी, कई घंटों तक हुआ हंगामा, जानिए पूरा मामला

अल्मोड़ा: सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय में सुरक्षा में तैनात कर्मचारियों को निकालने की सुगबुगाहट के बीच बुधवार को छात्र नेताओं ने कैंपस में जमकर हंगामा किया। सुरक्षाकर्मी व छात्र नेताओं ने पहले गणित विभाग के बाहर प्रदर्शन किया। जिसके बाद सभी कुलपति कार्यालय धमक आए। जहां कुलपति, ठेकेदार व छात्र नेताओं के बीच वार्ता हुई। वार्ता के दौरान छात्र नेताओं व ठेकेदार के बीच गहमा-गहमी भी हुई।

छात्र नेताओं ने कहा कि सालों से कैंपस में अपनी सेवाएं दे रहे सुरक्षाकर्मियों को निकाले जाने व नये लोगों को तैनात करने की शिकायत सुरक्षाकर्मियों से उन्हें मिली। कहा कि टेंडर रिन्यू होने के बाद सुरक्षाकर्मियों को निकाला जा रहा है। कई कर्मचारियों की उम्र इतनी है कि उन्हें दूसरी जॉब मिलना संभव नहीं है। ऐसे में कर्मचारियों के सामने परिवार के भरण पोषण समेत आर्थिक संकट खड़ा हो जाएगा।

बुधवार को एसएसजे परिसर के गणित विभाग सभागार में एक कार्यक्रम का आयोजन हो रहा था। इसकी भनक लगते ही आक्रोशित छात्र नेता व सुरक्षाकर्मी वहां एकत्रित हुए। इस दौरान छात्र नेताओं ने कार्यक्रम स्थल के बाहर बैठकर प्रदर्शन किया और विवि व परिसर प्रशासन मुर्दाबाद के नारे लगाए।

बाद में छात्र नेता व सुरक्षाकर्मी कुलपति कार्यालय धमक गए। जहां कुलपति, छात्र नेताओं, ठेकेदार व विवि प्रशासन के अन्य अधिकारियों के बीच वार्ता हुई। कई घंटों तक छात्र नेताओं व ठेकेदार के बीच गहमा-गहमी का माहौल रहा। छात्र नेता कर्मचारियों को नहीं हटाने की मांग को लेकर अड़े रहे। इस दौरान कुलपति कार्यालय में खूब हंगामा हुआ।

छात्र नेता आशीष जोशी ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों की मौजूदगी में विवि प्रशासन व ठेकेदार के साथ वार्ता हुई। वार्ता के बाद तय हुआ है कि पूर्व से तैनात सुरक्षाकर्मियों को नहीं हटाया जाएगा।

इस दौरान छात्र संघ अध्यक्ष राहुल सिंह धामी, आशीष जोशी, गौरव सतवाल, दिव्या जोशी, रोहित, निर्मल सिंह तड़ागी, नेहा खनायत, करिश्मा तिवारी समेत कई छात्र-छात्राएं मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा के ध्रुव समेत अन्य शटलरों ने पदक जीतकर बढ़ाया देवभूमि का मान, स्वर्ण समेत तीन पदक झटके

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए …

preload imagepreload image
11:14