Breaking News
Amrit Sarovar, फोटो सोशल मीडिया

Amrit Sarovar Yojana::​ विभागों को सौंपे जाएंगे अमृत सरोवर, जल संरक्षण के साथ ग्रामीण विकास को मिलेगा बढ़ावा

अल्मोड़ा: जिले के सभी अमृत सरोवरों को उनके स्थान और संभावित उपयोगिता के आधार पर विभिन्न विभागों को सौंपा जाएगा। इन सरोवरों के रखरखाव और विकास की जिम्मेदारी संबंधित विभाग की होगी। संबंधित विभाग उसमें अन्य रोजगारपरक गतिविधियों को संचालित कर सकेंगे। इससे जल संरक्षण के साथ ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा मिलेगा।

मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोंडे के नेतृत्व में जिले के अमृत सरोवरों को पुनर्जीवित करने और उन्हें ग्रामीण विकास का केंद्र बनाने का एक अभिनव प्रयास शुरू किया गया है। सीडीओ की अध्यक्षता में शनिवार को विकास भवन सभागार में बैठक आयोजित हुई। जिसमें निर्णय लिया गया कि जिले के सभी अमृत सरोवरों को उनके स्थान और संभावित उपयोगिता के आधार पर विभिन्न विभागों को सौंपा जाएगा। मत्स्य विभाग, पर्यटन विभाग, उद्यान विभाग, लघु सिंचाई विभाग, लघु उद्योग विभाग और वन विभाग को इन सरोवरों के रखरखाव और विकास की जिम्मेदारी दी जाएगी।

अमृत सरोवरों को पुनर्जीवित कर उन्हें ग्रामीण विकास का केंद्र बनाए जाने की दिशा में कार्य किया जाएगा। पर्यटन, मत्स्य पालन, उद्यानिकी समेत अन्य गतिविधियों के लिए सरोवरों का विकास कर स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बनाया जाएगा। इसके अलावा अमृत सरोवरों के माध्यम से जल संरक्षण को बढ़ावा भी दिया जा सकेगा।

सीडीओ ने संबंधित विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी विभाग अपने-अपने हिस्से के सरोवरों का सर्वेक्षण करेंगे और उनकी मरम्मत और विकास के लिए विस्तृत योजनाएं तैयार करेंगे। जिला प्रशासन इन योजनाओं को लागू करने में पूरा सहयोग करेगा।

सीडीओ आकांक्षा कोंडे ने कहा अमृत सरोवर सिर्फ पानी के स्रोत नहीं हैं, बल्कि ये हमारे गांवों की संस्कृति और परंपरा से जुड़े हुए हैं। इन सरोवरों को पुनर्जीवित करके हम जल संरक्षण के साथ-साथ ग्रामीण विकास को भी बढ़ावा दे सकते हैं। यह पहल हमारे जिले के लिए एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर साबित होगी। स्थानीय समुदायों को भी सरोवरों के संरक्षण और उपयोगिता में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रोत्साहित किया जाएगा।

बैठक में अधिशाशी अभियंता जल संस्थान अरुण कुमार सोनी, जल निगम समीर प्रताप, जिला समन्वयक दीपक जोशी, समस्त खंड विकास अधिकारी एवं अन्य संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।

Check Also

अल्मोड़ा के ध्रुव समेत अन्य शटलरों ने पदक जीतकर बढ़ाया देवभूमि का मान, स्वर्ण समेत तीन पदक झटके

अल्मोड़ा। अखिल भारतीय सीनियर रैंकिंग बैडमिंटन टूर्नामेंट उत्तराखंड के शटलरों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए …

preload imagepreload image
10:41