Breaking News

चितई पंत में FGD कार्यक्रम का हुआ आयोजन, वोटरों के साथ चुनाव से संबंधित बिंदुओं पर हुई चर्चा

Oplus_0

 

अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड निर्वाचन आयोग के तत्वावधान में अर्थ एवं संख्या निदेशालय, देहरादून द्वारा चितई पंत गाँव में एक विशेष फ़ोकस ग्रुप डिस्क्शन (FGD) कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका उद्देश्य चुनाव प्रक्रिया को प्रभावी एवं पारदर्शी बनाये जाना है।

जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी रेनु भण्डारी ने FGD कार्यक्रम में मौजूद सभी मतदाताओं को जिले के प्रत्येक विधानसभा में संचालित बेस लाइन एवं ऐंड लाइन KAP ( ज्ञान दृष्टिकोण एवं अभ्यास) सर्वे एवं FGD के एजेण्डे के विषय में जानकारी प्रदान की गयी।

 

मण्डलीय अर्थ एवं संख्या अधिकारी शेर सिंह नेगी द्वारा मतदाताओं को आगे बढ़ कर अपने विचारो को व्यक्त करने के लिए कहा गया। राज्य स्तर पर नामित समन्व्यक अर्थ एवं संख्या अधिकारी गोपाल गुप्ता ने सभी मतदाताओं के साथ चुनाव से संबंधित सभी बिंदुओं पर चर्चा कर मतदाताओं के विचार, सुझाव प्राप्त किए।

इस मौके पर ग्राम प्रधान, अपर संख्या अधिकारी कुंदन लाल, कोमल साह, खीमपाल सिंह के साथ ही कार्यालय के कार्मिक, निर्वाचन कार्यालय के कार्मिक व ग्रामीण मौजूद रहे।

 

Check Also

अमित शाह के बयान पर उपपा ने किया विरोध प्रदर्शन, कहा महापुरुषों का अपमान बर्दाश्त नहीं

अल्मोड़ा: उत्तराखंड परिवर्तन पार्टी ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बयान के विरोध में …