अल्मोड़ा: राजकीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ अल्मोड़ा की बैठक संघ भवन में संपन्न हुई। जिसमें जिला कार्यकारणी के अलावा विकासखंडों के सदस्य भी मौजूद रहे। शिक्षकों ने लंबित मांगों पर कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की। शीघ्र समस्याओं का समाधान नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।
जिलाध्यक्ष संजय सिंह बिष्ट की अध्यक्षता में हुई बैठक में कई प्रस्ताव पारित किए गए। संघ के पदाधिकारियों ने कहा कि सभी विकासखण्डों में पूर्णकालिक उप शिक्षा अधिकारियों न होने से शिक्षकों अनेक कार्य लंबित हो रहे है। सभी विकासखण्डों में पूर्णकालिक उप शिक्षा अधिकारियों की तैनाती की जाय। तैनाती नहीं होने तक जिन विकासखण्डों में अन्य अधिकारियों को प्रभार दिया गया है। वहां सप्ताह में दो से तीन दिन प्रभार वाले अधिकारियों की उपलब्ता निर्धारित किए जाने की मांग की।
शिक्षकों ने कहा कि विकासखण्डों एवं जनपद में शिक्षकों के अनेक देयक काफी समय से लम्बित हैं। जिससे शिक्षकों में रोष व्याप्त है। उन्होंने सभी देयकों का भुगतान करने की मांग की है। इसके अलावा मॉडल विद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए साक्षात्कार का परिणाम घोषित कर नियुक्ति किए जाने, शिक्षकों के सीपीएन प्रकरणों की विसंगतियों का निस्तारण किए जाने, सेवानिवृत्त एवं दिवगंत शिक्षकों के पेंशन एवं देयकों का भुगतान करने की मांग उठाई।
संघ के पदाधिकारियों ने लंबित प्रकरणों का शीघ्र निस्तारण करने की मांग की है। ऐसा न होने पर आंदोलन करने की चेतावनी दी है। बैठक में तय हुआ कि आगामी 15 सितम्बर से पहले जनपदीय त्रैवार्षिक अधिवेशन अल्मोड़ा में सम्पन्न कराया जायेगा। इस मौके पर संगठन के सेवानिवृत्त पदाधिकारियों जीवन चन्द्र अधिकारी तथा शिव राम टम्टा को विदाई दी गयी।
बैठक का संचालन जिला मंत्री युगल मठपाल ने किया। इस दौरान जिला कोषाध्यक्ष केडी रेखाड़ी, प्रांतीय संरक्षक जगत सिंह नेगी, प्रांतीय उपाध्यक्ष पंकज पाण्डे, पूर्व प्रांतीय अध्यक्ष विनोद थापा, कमलेश पांडे, पुष्कर सिंह, जगदीश उपाध्याय, मोहन पालीवाल, भगवंत सिंह, योगेन्द्र सिंह, डॉ महेन्द्र सिंह मिराल, नवीन चन्द्र भट्ट, विनोद बिष्ट, राजेश जोशी, हिमेश्वर प्रसाद आदि मौजूद रहे।