अल्मोड़ा: देश के अलग-अलग हिस्सों में पिछले कुछ समय में महिलाओं व बच्चियों के साथ हुई दरिंदगी की घटनाओं को लेकर विभिन्न संगठनों की ओर से शिखर तिराहे स्थित शहीद स्मारक में कैंडल जलाकर शोक सभा आयोजित की गई। जिसमें जनवादी महिला समिति, जनवादी नौजवान सभा, किसान सभा के सदस्यों के साथ ही आशा वर्कर्स व अन्य लोग मौजूद रहे। दो मिनट का मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शोक सभा कार्यक्रम में वक्ताओं ने सरकारों के ढुलमुल रवैये के प्रति आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि देशभर में महिलाओं व बच्चियों के साथ दुष्कर्म व अपराध की घटनाएं तेजी से बढ़ रही है। महिलाएं घर से बाहर खुद को असुक्षित महसूस कर रही है। सरकार से महिला सुरक्षा को प्राथमिकता में रखते हुए दोषियों को पकड़कर उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की मांग की है।
सभा में जनवादी नौजवान सभा के युसूफ तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार एक ओर बेटी पढ़ाओं बेटी बचाओं का नारा देती है वही, दंरिदों को जेल की सलाखों के पीछे रखकर कठोर दंड देने के बजाय 15 अगस्त के दिन उन्हें आजाद कर दिया जाता हैं। चुनाव के चलते बलात्कारियों को पैरोल दी जा रही है, जो बेहद शर्मनाक है। उन्होंने कहा कि कोलकाता में 9 अगस्त की रात को आरजी कर मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल में ट्रेनी डॉक्टर के साथ रेप करके उसकी हत्या कर दी जाती है। रुद्रपुर में एक नर्स की रेप करके हत्या कर दी गई। 12 अगस्त को देहरादून में रोडवेज बस में नाबालिग लड़की से गैंगरेप किया गया। उत्तर प्रदेश के मेरठ में 2 साल की बच्ची से रेप करके उसकी हत्या कर दी गई और लाश नाले में फेंक दी गई। राजस्थान के जोधपुर में बीते दिन 3 साल की मासूम बच्ची के साथ दरिंदगी हुई। उन्होंने कहा कि महिला अपराध चरम पर है। सरकार दोषियों को संरक्षण देने का काम कर रही है।
जनवादी महिला समिति की एड सुनीता पांडे ने कहा कि पिछले कुछ समय देश के भीतर महिलाओं के साथ जिस तरह की दिल दहलाने वाली घटनाएं सामने आई हैं, वह बेहद निंदनीय है। देश में गुंडाराज चल रहा है। महिलाओं का संरक्षण खत्म किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि धामी सरकार में देवभूमि को दानव भूमि बनाया जा रहा है। जिस तरह से आज घर में व घर के बाहर महिलाओं के साथ अत्याचार, बच्चियों के यौन शोषण व उन पर जानलेवा हमले हो रहे हैं, ऐसे मामलों को देखकर कहा जा सकता है कि सरकार व सिस्टम पूरी तरह फेल हो चुके है।
इस दौरान स्वप्निल पांडे, राधा नेगी, पूनम तिवारी, ममता वर्मा, योगेश कुमार, अमितेश, वरुण, अंजलि पांडे, जय पांडे, रेशमा, पुष्पा पाण्डे समेत अन्य कई लोग मौजूद रहे।