अल्मोड़ा। सल्ट क्षेत्र में नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ व अभद्रता के आरोपी भाजपा से निष्कासित पूर्व मंडल अध्यक्ष भगवत सिंह बोरा पर दर्ज मुकदमे में पुलिस ने दुष्कर्म की धारा बढ़ा दी है। दोबारा मेडिकल रिपोर्ट व बयान दर्ज होने के बाद पुलिस ने यह कदम उठाया है। जिससे अब भाजपा नेता की मुश्किलें बढ़नी तय है।
गुरुवार को पुलिस कार्यालय में पत्रकारों से बातचीत के दौरान एसएसपी देवेंद्र पींचा ने बताया कि बीते दिनों डॉक्टरों के पैनल से पीड़िता का दोबारा मेडिकल कराया गया। मेडिकल रिपोर्ट सामने आ चुकी है। साथ ही पीड़िता व उसकी मां के कोर्ट में बयान दर्ज कराए गए। दोबारा हुए बयान व मेडिकल रिपोर्ट में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपी भगवत सिंह बोरा के खिलाफ दर्ज मुकदमे में 3 4 पॉक्सो एक्ट और बीएनएस की धारा 65, 351(2) बढ़ा दी गई है।
एसएसपी पींचा ने बताया कि आरोपी के खिलाफ पूर्व में सिर्फ छेड़छाड़ का मुकदमा हुआ था। फिलहाल आरोपी 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल में बंद है। अब दुष्कर्म से संबंधित धाराओं के तहत नए सिरे से रिमांड ली जाएगी। एसएसपी ने बताया कि पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
सल्ट क्षेत्र में बीते 24 अगस्त को एक नाबालिग छात्रा से छेड़छाड़ का मामला सामने आया था। पीड़िता के परिजनों ने बीते 30 अगस्त को पटवारी चौकी देवायल में आरोपी भगवत सिंह बोरा के खिलाफ तहरीर सौंपी। जिसके बाद यह मामला सल्ट समेत पूरे कुमाउं में आग की तरह फैल गया।
India Bharat News Latest Online Breaking News