Breaking News

अल्मोड़ा (बिग ब्रेकिंग):: उफनाए गधेरे में बहा टैक्सी ड्राइवर, 11 घंटे रेस्क्यू के बाद भी नहीं लगा सुराग

अल्मोड़ा। जाते-जाते बरसात एक बार फिर आफत बरसा रही है। लगातार हो रही बारिश से नदी नाले उफान पर है। धौलछीना थाना के अंतर्गत खुडयारी गांव के पास एक टैक्सी ड्राइवर गधेरे में बह गया। पुलिस व एनडीआरएफ दिनभर चालक की तलाश में जुटी रही। लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लग पाया।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम बुडेरा थाना बेरीनाग, पिथौरागढ़ निवासी शंभू राम पुत्र पूरन राम पेशे से ड्राइवर है। शनिवार तड़के वह हल्द्वानी से वाहन में सवारी लेकर बेरीनाग के लिए निकला। सुबह करीब 9 बजे धौलछीना बाजार से आगे कसाण बैंड पहुंचा तो सड़क पर मलबा आया हुआ था। साथ में मौजूद दूसरे चालक से मार्ग खुलने पर वाहन ले जाने की बात कहते हुए शंभू और उसके साथ में एक और व्यक्ति कसाण बैंड से कनालीछीना की ओर जंगल के रास्ते पैदल निकल गए।

खुडयारी व रौयत गांव के पास अनेरीगाड़ गधेरे को पार करने के दौरान शंभू का पैर फिसल गया। और वह पानी के तेज बहाव में बह गया। साथ वाले व्यक्ति ने उसे बचाने की कोशिश की लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाया। जिसके बाद थाना धौलछीना पुलिस को सूचना दी गई। एनडीआरएफ को भी मौके पर बुलाया गया। पुलिस व एनडीआरएफ दिनभर युवक की तलाश में जुटी रही। करीब 11 घंटे खोजबीन की गई। लेकिन कोई सफलता नहीं मिली।

थानाध्यक्ष धौलछीना विजय सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलने से रात 8 बजे तक सर्च आपरेशन चलाया गया। रविवार की सुबह से फिर से युवक की खोजबीन की जाएगी।

Check Also

क्वारब व कैंची धाम में अव्यवस्था पर कांग्रेस का डीएम कार्यालय घेराव, कांग्रेसियों ने पुलिस के प्रयासों को विफल किया

कांग्रेस कार्यकर्ताओं व पुलिसकर्मियों के बीच हुई धक्का-मुक्की पीसीसी चीफ करन माहरा बोले, प्रदेश सरकार …

preload imagepreload image
10:20