अल्मोड़ा। जिले में ओवरलोडिंग का खेल लंबे समय से चले आ रहा है। जाहिर है मातहत भी इस खेल को डीएम समेत अन्य उच्चाधिकारियों से छिपाने की पूरी कोशिश करते है। डीएम आलोक कुमार पांडेय के पास जब माल वाहक वाहनों व यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग की शिकायत पहुंची तो उन्होंने इसमें सख्त रूख अपनाया। डीएम ने इस मामले में संभागीय परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर ओवरलोडिंग करने वाले वाहन चालकों के विरुद्ध युद्ध स्तर पर कार्रवाई करने के निर्देश दिए है।
डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि माल वाहक वाहनों में अधिक माल वाहनों व यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग के कारण वाहन दुर्घटनाओं की सम्भावनाओं से इंकार नहीं किया जा सकता। उन्होंने कहा कि किसी भी वाहन दुर्घटना में ओवरलोडिंग भी एक प्रमुख कारण के रूप में सामने आता है। इसलिए ओवरलोडिंग पर रोक लगाया जाना जरूरी है।
जिलाधिकारी ने संभागीय परिवहन अधिकारी को पत्र लिखकर निर्देशित किया है कि जिले के अन्तर्गत माल वाहक वाहनों व यात्री वाहनों में ओवरलोडिंग पर नियंत्रण के लिए प्रभावी कार्यवाही करते हुए ओवरलोडिंग की स्थिति में सम्बन्धित के विरूद्ध नियमानुसार प्रभावी कार्यवाही करना सुनिश्चित करेंगे। डीएम ने कहा कि इसके बाद भी अगर किसी प्रकार की ओवरलोडिंग सम्बन्धी प्रकरण संज्ञान में आया तो संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।