अल्मोड़ा। नगर की सड़कें बदहाल हालत में है। लेकिन प्रशासनिक मशीनरी को यह सब नजर नहीं आ रहा है। आलम यह है कि विधायक की शिकायत करने के बाद भी विभागों ने इस मामले की सुध नहीं ली। जिससे खफा विधायक ने अब विभागों को आंदोलन करने की चेतावनी दे डाली है।
प्रेस को जारी एक बयान में विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि नगर क्षेत्र में कई स्थानों पर सड़क में बड़े बड़े गड्ढें बन चुके हैं। बरसाती मौसम में इन गड्ढों पर पानी भरने से सड़क दुर्घटना का खतरा बना रहा है। इसके अलावा आम जनता को भी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि पूर्व में उनकी ओर से प्रांतीय खंड और निर्माण खंड लोनिवि को पत्र लिखकर जल्द सड़कों के सुधारीकरण की मांग की थी। पत्राचार करने के बावजूद भी विभागों द्वारा अभी तक इन सड़कों पर पैचिंग व डामरीकरण का कार्य शुरू नहीं किया गया है।
विधायक तिवारी ने विभागों को अंतिम चेतावनी दी है कि 20 सितंबर तक सड़क में बने गड्डों को भरने के लिए डामरीकरण व पैचिंग का कार्य शुरू कर दें, अन्यथा वे उग्र आंदोलन करने को बाध्य होंगे।
India Bharat News Latest Online Breaking News
