Breaking News

Almora:: परेशानी का सबब बना अल्मोड़ा-क्वारब हाईवे, मलबा आने से हाईवे में 6 घंटे बाधित रहा यातायात

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग में जिला मुख्यालय से करीब 10 किमी दूरी पर क्वारब पुल के पास मलबा आ गया। जिसके चलते हाईवे में छह घंटे से अधिक समय तक यातायात बाधित रहा। हाईवे बाधित होने से पुल के दोनों ओर सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। जिससे यात्रियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।

अल्मोड़ा हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग क्वारब के पास परेशानी का सबब बना हुआ है। यहां बार बार पहाड़ी से मलबा गिर रहा है। जानकारी के मुताबिक क्वारब के पास बृहस्पतिवार तड़के करीब 3:30 बजे के पहाड़ी से भारी मात्रा में मलबा व बोल्डर सड़क पर गिर गए। जिससे छह घंटे से अधिक समय तक नेशनल हाईवे में यातायात पर पूरी तरह ब्रेक लगा रहा। इस दौरान अतिआवश्यक सेवाएं दुग्ध वाहन व एंबुलेंस के साथ ही सैकड़ों वाहन जाम में फंसे रहे। हल्द्वानी से अल्मोड़ा की ओर आ रहे कई वाहन चालक क्वारब से वापस लौटकर वाया रानीखेत होकर अल्मोड़ा पहुंचे। सूचना के जिला प्रशासन की ओर से दो जेसीबी मशीन मौके पर भेजकर मलबा व बोल्डर सड़क से हटाए गए।करीब छह घंटे से अधिक समय बाद 10:30 बजे हाईवे में यातायात सुचारू हुआ।

क्वारब के पास पहाड़ी से बार बार मलबा गिरने का कोई ठोस उपाय नहीं निकाले जाने पर वाहन चालकों, यात्रियों व नगर के लोगों ने नाराजगी व्यक्त की है। लोगों का कहना है कि इससे कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। जिला प्रशासन को मामले का संज्ञान लेकर इसके लिए कोई ठोस योजना बनानी चाहिए।

Check Also

राजकीय शिक्षक संघ चुनाव:: अध्यक्ष सहित छह पदों पर निर्विरोध निर्वाचन तय, तीन पदों पर चुनाव आज

अल्मोड़ा। राजकीय शिक्षक संघ का दो दिवसीय जनपदीय अधिवेशन उदय शंकर नृत्य एवं संगीत अकादमी …

preload imagepreload image
23:21