Breaking News
Oplus_0

पुलिस का पूर्व सैनिकों से दुर्व्यवहार नहीं होगा बर्दाश्त, पूर्व सैनिकों की बैठक में उठा मुद्दा, पढ़ें पूरी खबर

अल्मोड़ा। उत्तराखंड पूर्व सैनिक लीग की मासिक बैठक मंगलवार को कचहरी बाजार स्थित प्रधान कार्यालय में आयोजित की गई। बैठक में कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में पूर्व सैनिकों ने कहा कि विगत कुछ वर्षों में देशभर में पूर्व सैनिकों के साथ पुलिस द्वारा दुर्व्यवहार करने के कई मामले सामने आए हैं, जिसे वे कतई बर्दाश्त नहीं करेंगे।

बैठक में पूर्व सैनिकों ने बाजार में अतिक्रमण व वाहनों की आवाजाही के मामले में भी नाराजगी जताई। अतिक्रमण हटाने व वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाने के लिए कार्यवाही करने की मांग उठाई।

इस दौरान लीग के पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा नवागत जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी रिटायर्ड कर्नल विजय मनराल को पुष्प गुच्छ देकर उनका स्वागत किया। इस दौरान वारंट ऑफिसर नवीन चंद्र जोशी व नायक सुधीर जोशी को सराहनीय कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया। साथ ही वायु सेवा दिवस के अवसर पर सभी वायु सेना के जवानों को शुभकामनाएं दी।

बैठक में लीग के अध्यक्ष दिनेश चंद्र तिवारी, हीरा सिंह सांगा, एमसी जोशी, पीसी लोहनी, हरीश चंद्र जोशी, मोहन चंद्र जोशी, एमसी वर्मा, दीपक कुमार, आशीष वर्मा, देवेंद्र लाल, चंद्र सिंह बिष्ट, देवेंद्र कुमार समेत कई पूर्व सैनिक मौजूद रहे।

Check Also

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में जिला योजना की बैठक में हंगामा, बैठक छोड़ बाहर निकले कांग्रेस विधायक

अल्मोड़ा। विकास भवन में बुधवार को जिला योजना समिति की बैठक शुरू होने से ठीक …

preload imagepreload image
16:37