Breaking News

Latest job- यहां निकली बंपर नौकरियां 

अल्मोड़ा। नौकरी तलाश रहे हैं तो यह खबर आपके लिए है। दरअसल नेशनल इंश्योरेंस लिमिटेड ने सहायक के 500 पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी की है। जानकारी के अनुसार इस भर्ती के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 24 अक्तूबर 2024 से शुरू हो गई है जो 11 नवंबर, 2024 को समाप्त होगी। विज्ञापन के अनुसार इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक की न्यूनतम योग्यता या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त कोई समकक्ष योग्यता होनी चाहिए, अर्थात उम्मीदवार के पास 1 अक्टूबर 2024 तक योग्यता परीक्षा उत्तीर्ण करने के प्रमाण के रूप में प्रमाण पत्र होना चाहिए।

वहीं आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवारों की आयु 21 से 30 वर्ष के बीच होनी चाहिए, अर्थात जिन उम्मीदवारों का जन्म 2 अक्टूबर 1994 से पहले और 1 अक्टूबर 2003 के बाद न हुआ हो, वे ही आवेदन करने के पात्र हैं। बताया गया है कि इन पदों पर चयन हेतु सभी उम्मीदवारों को ऑनलाइन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा देनी होगी। उसके बाद, मुख्य परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवारों को क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के लिए चुना जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में 100 अंकों के वस्तुनिष्ठ प्रश्न शामिल होंगे और यह ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। परीक्षा की अवधि 60 मिनट है। अंतिम मेरिट सूची, राज्यवार और श्रेणीवार, क्षेत्रीय भाषा परीक्षा के लिए अर्हता प्राप्त करने के अधीन, ऑनलाइन मुख्य परीक्षा में उम्मीदवारों द्वारा प्राप्त अंकों के अवरोही क्रम में तैयार की जाएगी।

उत्तराखंड के अभ्यर्थियों के लिए हल्द्वानी हरिद्वार तथा देहरादून में परीक्षा केंद्र की सुविधा उपलब्ध है। संस्थान को यह निर्णय लेने का पूर्ण अधिकार है कि अधिसूचित पदों के लिए चयन के लिए इनमें से सभी या किसी भी तरीके का उपयोग किया जाए या नहीं। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे ऑनलाइन आवेदन में भरे गए विवरणों को सावधानीपूर्वक भरें और सत्यापित करें क्योंकि पूर्ण पंजीकरण पर क्लिक करने के बाद कोई परिवर्तन संभव नहीं होगा, उस पर विचार नहीं किया जाएगा। अतः इच्छुक और योग्य उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से दिनांक 11 नवंबर, 2024 तक इन पदों के लिए आनलाइन आवेदन कर सकते हैं। वहीं इन पदों से संबंधित अधिक जानकारी और विस्तृत विज्ञापन प्राप्त करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.nationalinsurance.nic.co.in देखी जा सकती है।

Check Also

निकाय चुनाव को लेकर BJP में तेज हुई चुनावी सरगर्मी, प्रभारी ने किया जीत का दावा, कांग्रेस के लिए कही यह बात

अल्मोड़ा। नगर निकायों के ओबीसी आरक्षण के अध्यादेश को राज्यपाल की मंजूरी के बाद भाजपा …