Breaking News

अल्मोड़ा में पुलिस व एसओजी ने स्कूटी सवार दो चरस तस्करों को दबोचा, पढ़ें पूरी खबर  

अल्मोड़ा। पुलिस व एसओजी की संयुक्त चौकिंग के दौरान स्कूटी सवार दो लोगों से एक किलो से अधिक चरस बरामद हुई है। जिसकी कीमत एक लाख से अधिक है। पुलिस ने दोनों आरोपितों को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही शुरू कर दी है।

चौखुटिया पुलिस व एसओजी ने अग्नेरी मंदिर झूला पुल के पास संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान स्कूटी संख्या यूके 19-1610 में सवार दो लोगों से 1.294 किलो चरस बरामद किया गया है। आरोपित गिरीश सिंह बिष्ट व मोहन चन्द्र गैरोला को गिरफ्तार कर थाना चौखुटिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है। और स्कूटी को सीज किया गया है।

थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चंद्र कापड़ी ने बताया कि दोनों आरोपित चौखुटिया क्षेत्र के ही रहने वाले है। जो चरस को जौरासी की ओर ले जा रहे थे। जिसे बेच कर मुनाफा कमाने चाहते थे। उन्होंने बताया कि बरामद चरस की कीमत एक लाख 29 हजार है।

पुलिस टीम में प्रभारी चौकी मासी बृजमोहन भट्ट, हेड कांस्टेबल मनोज कोहली, कांस्टेबल रजनीश वर्मा, एसओजी से परवेज अली व दीवान सिंह बोरा शामिल रहे।

Check Also

बीजेपी का डबल इंजन क्वारब में हुआ फेल, व्यापार मंडल ने सरकार व जिला प्रशासन पर उठाएं सवाल

अल्मोड़ा। प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधिमंडल के जिलाध्यक्ष सुशील साह और नगर महासचिव वकुल साह ने …

preload imagepreload image
03:47