Breaking News
Oplus_131072

Big breaking:: उत्तराखंड में बड़ा सड़क हादसा, 6 छात्र-छात्राओं की मौत

ओएनजीसी के पास हुई ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर, कार के परखच्चे उड़े

 

 

देहरादून: थाना कैंट क्षेत्र के अंतर्गत ओएनजीसी के पास बीटी रात एक भयानक हादसा हो गया। ट्रक और इनोवा कार की भीषण टक्कर हो गई। हादसे में छह लोगों की मौत हो गई है, जबकि एक गंभीर घायल हो गया। हादसा इतना भीषण था कि कार के परखच्चे उड़ गए।

सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर सभी लोगों को गाड़ी से बाहर निकाला और अस्पताल भेजा। जहां डॉक्टर ने 3 युवक और 3 युवतियों को मृत घोषित कर दिया। वहीं एक घायल युवक का हॉस्पिटल में इलाज चल रहा है। साथ ही हादसा होने के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई कर रही है। साथ ही पुलिस ट्रक चालक की तलाश में जुट गई है। बताया जा है कि इनोवा कार सवार सभी छात्र थे।

 

 

प्रथम दृष्टया में पुलिस द्वारा मौके पर जानकारी जुटाने पर पता चला कि कार की अधिक स्पीड थी, जिसके कारण यह हादसा हुआ है। एसपी सिटी प्रमोद कुमार ने बताया है कि सभी छात्र देहरादून के कॉलेज में पढ़ते हैं और देर रात ही मृतकों के परिजनों को सूचित कर दिया गया। साथ ही ट्रक चालक हादसे के बाद मौके से फरार हो गया, जिसकी तलाश की जा रही है। पुलिस द्वारा घटना के संबध में अग्रिम कार्रवाई जारी है।

 


 

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …