अल्मोड़ा। पर्वतीय ठेकेदार यूनियन के पदाधिकारियों व जेसीबी मालिकों ने सोमवार को कलक्ट्रेट में जिलाधिकारी आलोक कुमार पांडेय से मुलाकात की। और लंबित भुगतान की मांग उठाई।
जेसीबी स्वामियों ने डीएम ने कहा कि आपदा व बरसात में लोनिवि व अन्य विभागों द्वारा उनकी जेसीबी मशीनों से बंद मार्गों को खोलने व साफ सफाई का काम किया गया था। पिछले चार साल से कई जेसीबी मालिकों का लाखों रुपये का भुगतान नहीं किया गया है। भुगतान नहीं होने से बैंक की किस्त, आपरेटरों की देनदारी का संकट उनके समक्ष खड़ा हो गया है। भुगतान के लिए बार बार विभागों व अधिकारियों के चक्कर काट रहे है लेकिन अधिकारियों द्वारा टालमटोली की जा रही है।
जेसीबी मालिकों ने शीघ्र भुगतान किए जाने की मांग की है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर भुगतान नहीं हुआ तो वे भविष्य में जिले में किसी भी विभाग को अपनी जेसीबी मशीन उपलब्ध नहीं कराएंगे।
यहां पर्वतीय ठेकेदार यूनियन के उपाध्यक्ष अकरम खान, महेश नयाल, संदीप श्रीवास्तव, संजय मटेला, गजेंद्र फर्त्याल आदि मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News