अल्मोड़ा। हल्द्वानी से पिथौरागढ़ जा रही एक कार दन्या दोड़म के पास करीब 50 मीटर खाई में गिर गई। जिसमें एक व्यक्ति कार के नीचे दब गया। पुलिस ने किसी तरह रेस्क्यू कर उसकी जान बचा ली गई।
बीते शुक्रवार की रात करीब 11:30 बजे पुलिस को कार संख्या यूके05टीए 4105 के दुर्घटनाग्रस्त होने की सूचना मिली। सूचना पर थाना दन्या पुलिस व आपदा प्रबंधन की टीम उपकरण लेकर तत्काल घटनास्थल पर पहुंची और रात्रि में खाई में कटीली झाड़ियों के बीच विषम परिस्थितियों में टीम ने रेस्क्यू कर कार के नीचे दबे घायल चालक दीपक पाण्डे 40 पुत्र राजेन्द्र प्रसाद पाण्डे, निवासी बजेठी जीआईसी रोड पिथौरागढ़ को कड़ी मशक्कत के बाद निकालकर उनकी जान बचाई।
घायल के पैर और चेहरे पर चोट आई है। घायल को पीएचसी धौलादेवी में उपचार के लिए भर्ती कराया गया है। कार में सवार दूसरे यात्री नीरज जोशी पुत्र भगवती प्रसाद जोशी पूरी तरह सुरक्षित है।
India Bharat News Latest Online Breaking News