अल्मोड़ा। आज रोजगार की खबर Uttarakhand Landslide Mitigation and Management Center, Government of Uttarakhand की ओर से है, जिन्होंने आधिकारिक वेबसाइट पर विज्ञापन जारी किया है कि आपदा प्रबन्धन, उत्तराखण्ड शासन के अंतर्गत बंपर पदों पर नियुक्ति होनी है। जारी विज्ञापन के अनुसार Chief Consultant के एक पद, Principal Consultant के एक पद, Superintending Engineer के एक पद, Executive Engineer के दो पदों, Hydrologist के एक पद, IT Expert के एक पद, Geologist के एक पद, Structural Engineer के एक पद, Design Engineer के तीन पदों, Earthquake Engineer के तीन पदों, Quality Control Engineers के दो पदों, Environmental Expert के एक पद, Social Community Development Expert के एक पद, Documentation Expert के एक पद, Manager Office Management के एक पद और Data Entry Operator के तीन पदों पर नियुक्ति होनी है।
इन पदों हेतु 18 से 60 वर्ष तक की आयु रखने वाले ऐसे अभ्यर्थी योग्य होंगे जो पद अनुसार संबंधित विषय से स्नातक स्नातकोत्तर डिग्री तथा आवश्यक कार्यानुभव रखते हों। आवश्यक शैक्षिक योग्यता और कार्यानुभव का विस्तृत विवरण विज्ञापन में उपलब्ध है। बताया गया है कि चयनित अभ्यर्थियों को पद अनुसार 20 हजार रूपए प्रतिमाह से ढाई लाख रुपए प्रतिमाह तक मानदेय दिया जाएगा। विज्ञापन के अनुसार इच्छुक अभ्यर्थी, आफलाइन माध्यम से दिनांक 19 दिसंबर 2024 तक इन पदों के लिए आवेदन भेज सकते हैं। अभ्यर्थियों का चयन नियमानुसार इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा और केवल चयनित उम्मीदवारों को उनकी चयन प्रक्रिया पूरी होने पर उनके चयन के बारे में सूचित किया जाएगा।
अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप में अपने आवेदन, आवश्यक प्रमाणपत्रों की स्वप्रमाणित प्रतियों के साथ Director, Uttarakhand Landslide Mitigation and Management Centre, DDPM Tower, Haridwar Bypass road, Dehradun को प्रेषित कर सकते हैं।
एक से अधिक पदों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों को अलग-अलग आवेदन पत्र भरने होंगे तथा आवेदन पत्र के लिफाफे पर आवेदित पद का नाम लिखना होगा।
आवेदकों के पास वैध व्यक्तिगत ईमेल आईडी और मोबाइल नंबर होना आवश्यक है। इसे इस भर्ती की पूरी प्रक्रिया के दौरान सक्रिय रखा जाना चाहिए। यदि किसी उम्मीदवार के पास वैध व्यक्तिगत ईमेल आईडी नहीं है, तो उसे आवेदन करने से पहले अपनी नई ईमेल आईडी बनानी होगी। व्यक्तिगत साक्षात्कार आदि में भाग लेने के लिए संस्थान द्वारा कोई टीए, डीए का भुगतान नहीं किया जाएगा।
उम्मीदवार को यह सुनिश्चित करना होगा कि वह इस रिक्ति सूचना में निर्धारित सभी पात्रता मानदंडों को पूरा करेगा। उसकी उम्मीदवारी पूरी तरह से अनंतिम होगी, जो उसकी संविदा नियुक्ति से पहले या बाद में पात्रता और अन्य सत्यापन के अधीन होगी। अतः इन सभी पदों से संबंधित अधिक जानकारी, आवश्यक शैक्षिक योग्यता और आवेदन पत्र के प्रारूप आदि के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.usdma.uk.gov.in पर उपलब्ध विज्ञापन अवश्य देख लें।