Breaking News
Job
Job, p.c-india Tv news

नैनीताल में यहां निकली नौकरियां 

अल्मोड़ा। यह रोजगार की खबर नैनीताल जिले में स्थित आर्यभट्ट प्रेक्षण विज्ञान शोध संस्थान, एरीज से जुड़ी है, जो कि केंद्र सरकार की एक स्वायत्त अनुसंधान संस्था है। संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध विज्ञापन के अनुसार Wave dissipation in the magnetised solar atmosphere परियोजना के तहत Junior Research Fellowship के अंतर्गत एक योग्य अभ्यर्थी की नियुक्ति की जानी है। Physics, Astronomy, Astrophysics, Space Physics अथवा संबंधित विषयों से स्नातक तथा स्नातकोत्तर डिग्रीधारी अभ्यर्थी इस पद के योग्य होंगे। net gate आदि उत्तीर्ण, कम्प्यूटर कार्य linux का ज्ञान रखने वाले अभ्यर्थी को पद में चयन हेतु वरीयता दी जाएगी।

इस पद पर आवेदन हेतु अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 35 वर्ष तक होनी चाहिए तथा चयनित अभ्यर्थी को 37 हजार रूपए प्रतिमाह मानदेय तथा एच आर ए दिया जाएगा। चयनित उम्मीदवार को एरीज की देवस्थल वेधशाला में नियुक्त किया जाएगा। अतः आवश्यक योग्यता रखने वाले अभ्यर्थी दिनांक 16 दिसंबर 2024 को प्रातः 10 बजे से संस्थान में आयोजित वाक इन इंटरव्यू में प्रतिभाग कर सकते हैं। इंटरव्यू के दौरान अभ्यर्थी अपने सभी मूल प्रमाणपत्रों के साथ उपस्थित रहेंगे तथा इंटरव्यू में प्रतिभाग करने के लिए कोई यात्रा भत्ता देय नहीं होगा।

आनलाइन माध्यम से साक्षात्कार में उपस्थित होने के इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने आवेदन दिनांक 14 दिसंबर 2024 तक ईमेल के माध्यम से संस्थान को उपलब्ध कराने होंगे।

बता दें कि संस्थान की वेबसाइट पर आवेदन फार्म का प्रारुप उपलब्ध हैं। अतः इस पद से संबंधित अधिक जानकारी और आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट  http://www.aries.res.inपर उपलब्ध विज्ञापन देखा जा सकता है।

Check Also

Almora:: डीएम का औचक निरीक्षण, बहुमंजिला पार्किंग में पकड़ी कई अव्यवस्थाएं, अधिकारियों को दिए यह निर्देश

अल्मोड़ा: जिलाधिकारी अंशुल सिंह ने नगर क्षेत्र का स्थलीय भ्रमण कर विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण …