Breaking News

नेकी की दीवार ने स्कूली बच्चों को बांटे गर्म स्वेटर

रामनगर। रामनगर के दूरस्थ वन क्षेत्र अर्जुन नाले में नेकी की दीवार का 41वां वस्त्र दान शिविर आयोजित कर 70 स्कूली बच्चों को गर्म स्वेटर वितरित किए गए। इस अवसर पर टीम नेकी की दीवार के संयोजक तारा चन्द्र घिल्डियाल द्वारा बताया कि इस वर्ष 500 बेसहारा व जरूरतमंद लोगों को कम्बल देने का निर्णय हुआ है।

घिल्डियाल ने बताया कि “नेकी की दीवार” एक सामाजिक आंदोलन है जिसके द्वारा समाज में गरीब वर्गों को सामाजिक पिछड़ेपन से दूर करना और उनकी शैक्षिक उन्नयन के लिए सतत प्रयास करना है। गौरतलब है कि नेकी की दीवार कई वर्षों से रामनगर और आसपास के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब और पिछड़े वर्गों के सर्वांगीण विकास के लिए सदैव कार्यरत रही है। घिल्डियाल ने बताया की संस्था का मुख्य उद्देश्य समुदाय का समुदाय के लिए समुदाय द्वारा सर्वांगीण विकास करना है। जिसमें गरीब और वंचित लोगों की मदद करना, शिक्षा व रोजगार के अवसर प्रदान करना, समाज में सामाजिक न्याय और समानता को बढ़ावा देना, विकलांगों और बुजुर्गों की देखभाल करना, प्राकृतिक आपदा और अन्य संकटों में प्रभावित लोगों की मदद करना शामिल है।

नेकी की दीवार रामनगर के नगर व ग्रामीण क्षेत्रों के दूरस्थ क्षेत्रों में गरीब और वंचित लोगों की मदद के लिए 40 से अधिक कैम्प लगा चुकी है। बीपीएल परिवारों के 100 से अधिक बच्चों को प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए तैयार कर चुके हैं। घिल्डियाल ने बताया कि जल्द ही रामनगर के दूरस्थ क्षेत्रों में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया जाएगा।

इस अवसर पर टीम नेकी की दीवार के ब्रांड एंबेसडर गुरविंदर सिंह जोहल, डॉ. डीके काण्डपाल, नवीन चन्द्र तिवारी, जयपाल रावत, रमेश सुयाल, वसीम अहमद, निसार अहमद, करन आर्या, रवि कुमार आदि मौजूद रहें।

Check Also

Death

छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, कमरे में मिली लाश

इंडिया भारत न्यूज डेस्क। एमएससी की एक छात्रा का संदिग्ध परिस्थितियों में शव मिला है। …