Breaking News

बड़ी खबर:: अल्मोड़ा में फर्नीचर की वर्कशॉप में लगी आग, फिर ऐसे पाया काबू

अल्मोड़ा। यहां लोअर माल रोड स्थित फर्नीचर के गोदाम में गुरुवार रात भीषण आग लग गई। आग लगने से मौके पर अफरा तफरी मच गई। बाद में फायर सर्विस की टीम ने बामुश्किल आग पर काबू पाया।

जानकारी के मुताबिक, गोंविद सिंह की जलाल बैंड से आगे फर्नीचर की दुकान हैं। दुकान के ठीक सामने वर्कशॉप है। रात को करीब 12 बजे वर्कशॉप में अचानक आग लग गई। जिसके बाद वहां आस पास के लोगों की भीड़ जुट गई। घटनास्थल पर अफरा तफरी का माहौल बन गया। घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई। फायर सर्विस टीम ने मौके पर पहुंचकर दमकल के तीन वाहनों से कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक वर्कशॉप में रखी कीमती लकड़ियां व अन्य सामान जलकर राख हो गया।

Check Also

वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी को भ्रातृ शोक, पत्रकारों और राज्य आंदोलनकारियों ने जताया शोक

अल्मोड़ा। उत्तराखंड प्रेस क्लब अल्मोड़ा के सचिव वरिष्ठ पत्रकार रमेश जोशी के कनिष्ठ भ्राता राज्य …

preload imagepreload image
10:30