अल्मोड़ा। साल 1971 में पाकिस्तान पर मिली जीत की याद में मनाये जाने विजय दिवस की 53वीं वर्षगांठ धूमधाम से मनाई गई। 14 दिन तक चले इस भीषण युद्ध में अल्मोड़ा के 25 वीर जांबाजों ने अपनी शहादत दी थी। जबकि 12 सैनिक घायल हुए थे।
छावनी क्षेत्र स्थित शहीद स्मारक में सैनिकों के शौर्य व जज्बे को सलाम करते हुए वीर शहीद जवानो को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी, डीएम आलोक कुमार पांडेय, एसएसपी देवेंद्र पींचा, कर्नल विनय यादव, जिला सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास अधिकारी रिटायर्ड कर्नल विजय मनराल, गैरीशन अल्मोडा के सैन्य अधिकारी कैप्टन अमनदीप सिंह ने शहीदों की स्मृति में पुष्पचक्र व श्रृद्धा सुमन अर्पित कर उन्हें नमन किया। समारोह में अतिथियों द्वारा वीरांगनाओं को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि सैनिक हमारे देश की आन बान व शान है। वतन की हिफाजत के लिए न तो राजस्थान की चिलचिलाती गर्मी की परवाह करते हैं और न ही कारगिल की जमा देने वाली सर्दी की। डीएम आलोक कुमार पांडेय ने कहा कि केवल 14 दिन में हमारे सैनिकों ने पाकिस्तान की सेना को आत्मसमर्पण करने के लिए मजबूर कर दिया था। इसके लिए हमें अपनी सेना पर हमेशा गर्व रहेगा।
इस मौके पर पूर्व पालिका अध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी, नरेन्द्र सिंह, हरीश सिह, विजय शंकर, महेन्द्र सिह मेहरा, राजकुमार बिष्ट, कैलाश चन्द्र काण्डपाल, हेमन्त लाल वर्मा, कुन्दन सिह, देवेन्द्र कुमार, चंपा देवी तथा पूर्व सैनिक, वीर नारिया व एनसीसी कैडट आदि मौजूद रहे।