अल्मोड़ा। जिला मुख्यालय में एक व्यापारी नेता ने तीन लोगों पर जान से मारने की धमकी देने व गालीगलौज करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कोतवाली में तीनों आरोपितों के खिलाफ नामजद तहरीर सौंपी है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज मामले की तफ्तीश शुरू कर दी है।
देवभूमि उद्योग व्यापार मंडल के नगर उपाध्यक्ष आनंद सिंह भोज, निवासी ग्राम खूंट धामस हाल निवासी लोअर माल रोड खोल्टा ने पुलिस को सौंपी तहरीर में आरोप लगाया है कि भुवन सिंह पुत्र कुशाल सिंह, निवासी ग्राम ज्योली अल्मोड़ा व आशीष भाकुनी पुत्र गोविन्द सिंह भाकुनी, निवासी ग्राम सानौल बसौली अल्मोड़ा ने बिरेन्द्र सिंह पुत्र मोहन सिंह, निवासी ग्राम इटोला के मोबाइल नंबर से फोन कर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई। इसकी ऑडियो रिर्कार्डिंग भी उनके पास मौजूद है। उनका आरोप है कि तीनों आरोपित गालीगलौज करने के जान से मारने के नियत से उनके घर तक आए। उन्होंने तीनों लोगों से अपने को जान माल खतरा बना बताया है।
प्रभारी कोतवाली अजेंद्र प्रसाद ने बताया कि तहरीर के आधार पर संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर अग्रिम कार्रवाई की जाएगी।
India Bharat News Latest Online Breaking News