अल्मोड़ा। उत्तराखंड पत्रकार यूनियन की जनपद इकाई की बैठक राम सिंह धोनी पुस्तकालय सभागार में हुई। बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष नवीन उपाध्याय व संचालन महामंत्री चंदन नेगी ने किया।
बैठक में छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर के निर्मम हत्या पर दुख व्यक्त किया और छत्तीसगढ़ सरकार से दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा दिलाने की मांग की गई। वही, केंद्र सरकार से पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लाने की मांग की गई।
देहरादून प्रेस क्लब के चुनाव में उत्तराखंड प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी को प्रेस क्लब का अध्यक्ष चुने जाने तथा संगठन के अन्य पदाधिकारियों के निर्वाचित होने पर हर्ष व्यक्त किया गया। इसके अलावा परिवहन निगम के बसों में सभी पत्रकारों को निशुल्क यात्रा सुविधा प्रदान करने, प्रेस मान्यता के नियमावली में शीथलीकरण करने, पत्रकारों का सामूहिक बीमा करने, जल्द ही रानीखेत व भनोली तहसील की कार्यकारणी का गठन करने सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा हुई।
बैठक में वरिष्ठ पत्रकार राजेंद्र रावत, उपाध्यक्ष किशन जोशी, मंत्री नसीम अहमद, प्रचार मंत्री शिवेंद्र गोस्वामी, प्रकाश चंद्र आर्या, हर्षवर्धन पांडेय आदि मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News