Breaking News
Oplus_0

पत्रकार मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी देने की मांग, अल्मोड़ा के पत्रकारों ने निकाला पैदल मार्च

अल्मोड़ा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की निर्मम हत्या के बाद देशभर में पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। इस जघन्य हत्याकांड के विरोधमें जिला मुख्यालय में पत्रकारों ने पैदल मार्च निकाला। मुकेश चंद्राकर के दोषियों को फांसी देने और पीड़ित परिवार लिए आर्थिक व कानूनी मदद की मांग जोर शोर के साथ उठाई गई। साथ ही देशभर में पत्रकारों की सुरक्षा के लिए पत्रकार सुरक्षा कानून लागू करने की मांग की गई।

प्रेस क्लब के तत्वावधान में आयोजित इस कार्यक्रम में अलग अलग संगठनों से जुड़े पत्रकारों, सामाजिक कार्यकर्ताओं व बुद्धिजीवियों ने हिस्सा लिया। सभी पत्रकार शिखर शहीद पार्क में एकत्रित हुए। जिसके बाद शहीद पार्क से चौघानपाटा गांधी पार्क तक विरोध मार्च निकाला गया।

यहां आयोजित संक्षिप्त सभा में वरिष्ठ पत्रकार पीसी तिवारी ने कहा, पत्रकार पर खतरा लोकतंत्र की अभिव्यक्ति पर खतरा है। सच दिखाने, लिखने वाले पत्रकारों पर झूठे मुकदमे लिखे जाते है उनका उत्पीड़न किया जाता है। बढ़ती बेरोजगारी व सामाजिक टकराव में परिस्थितियां और गंभीर हो रही है। पत्रकारों की सुरक्षा का सवाल आज गंभीर सवाल बन गया है। कई पत्रकार विषम परिस्थितियों में जान जोखिम में डालकर सरकार, नेताओं, ठेकेदारों और अराजकतत्वों के काले कारनामे जनता के सामने रख रहे हैं। ऐसे पत्रकारों पर जानलेवा हमले होना निंदनीय है।

पत्रकारों की ओर से राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री व सीजेआई को संबोधित ज्ञापन में दिवंगत मुकेश चंद्राकर के हत्यारों को फांसी की सजा देने, उनके परिजनों को एक करोड़ रुपये का मुआवजा देने और देशभर के पत्रकारों की समुचित सुरक्षा के लिए प्रभावी कानून बनाने की मांग की है।

हरीश भंडारी, डा निर्मल जोशी, जगदीश जोशी, संतोष बिष्ट, कमलेश कनवाल, शिवेंद्र गोस्वामी, नवीन उपाध्याय, डीके जोशी, किशन जोशी, अशोक पाण्डे, पवन नगरकोटी, कपिल मल्होत्रा, नसीम अहमद, अनिल सनवाल, दयाकृष्ण कांडपाल, प्रकाश आर्या, एसएस कपकोटी हर्षवर्धन पांडे, राजेश शर्मा, चन्दन नेगी, अभिषेक शाह, जगजीवन सिंह बिष्ट, संजय अग्रवाल, अमित उप्रेती, एमडी खान, वेद प्रकाश बनवाल, दिनेश भट्ट, राजू गिरी आदि मौजूद रहे। संचालन प्रेस क्लब के सचिव रमेश जोशी ने किया।

Check Also

Big news

Big breaking: रेलवे लाइन पर बड़ा धमाका, गणतंत्र दिवस से पहले ब्लास्ट से सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर

  इंडिया भारत न्यूज डेस्क: गणतंत्र दिवस से ठीक पहले पंजाब में फतेहगढ़ साहिब के …