Breaking News
Oplus_131072

नवनिर्वाचित नपं अध्यक्ष ने स्टूल पर बैठकर किया पदभार ग्रहण, कह दी यह बड़ी बात, पढ़ें पूरी खबर

इंडिया भारत न्यूज डेस्क:  नगर पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभासदों का आज शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर एसडीएम गैरसैंण संतोष कुमार पांडेय ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष व सभी सभासदों को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई।

गैरसैंण के रामलीला मैदान में नवनिर्वाचित प्रत्याशीयों का शपथ समारोह आयोजित किया गया। इस अवसर पर सैकड़ों की संख्या में नगरवासी, भाजपा और कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। रामलीला मैदान में आयोजित शपथ समारोह को संबोधित करते हुए एसडीएम गैरसैंण संतोष कुमार पांडेय ने सभी विजयी प्रतियाशियों को बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित की।

इस अवसर पर कांग्रेस के प्रदेश महामंत्री हरिकृष्ण भट्ट ने कहा कि गैरसैंण की जनता ने गैरसैंण को एक मजबूत नेतृत्व प्रदान किया है। मोहन भंडारी ने सड़क से लेकर सदन तक गैरसैंण की आवाज को उठाने का काम किया है और गैरसैंण नगर के विकास को लेकर वो सदैव प्रतिबद्ध रहेंगे।

इस अवसर पर कांग्रेस जिलाध्यक्ष मुकेश नेगी ने कहा कि मोहन भंडारी एक युवा नेता है और उन्होंने छात्र राजनीति से संघर्ष किया है। मोहन भंडारी के नेतृत्व में आने वाले दिनों में नगर पंचायत गैरसैंण में विकास की बयार बहेगी।

वहीं गैरसैंण के नवनियुक्त नगर पंचायत अध्यक्ष मोहन भंडारी ने शपथ ग्रहण समारोह के बाद नगर पंचायत कार्यालय पहुंचे, जहां उन्होंने अध्यक्ष की कुर्सी पर बैठने से इंकार कर दिया। बता दें कि चुनाव के समय मोहन भंडारी ने जनता से वादा किया था कि जब तक गैरसैंण में स्थायी एसडीएम की नियुक्ति नहीं हो जाती वो अध्यक्ष की कुर्सी पर नहीं बैठेंगे। उन्होंने अध्यक्ष की कुर्सी के बगल में एक स्टूल लगाकर आज अपना पदभार ग्रहण किया।

Check Also

BJP जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने पूर्व सीएम हरीश रावत के बयानों को बताया हास्यास्पद, कहा- झूठे आरोप लगाना कांग्रेस की परंपरा

अल्मोड़ा। भाजपा जिलाध्यक्ष महेश नयाल ने पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के बयानों को हास्यास्पद बताते …

preload imagepreload image
17:17