Breaking News
Oplus_0

अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाईवे में सड़क व खाई के बीच लटका डंपर, हादसा टला

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी एनएच में एक बड़ा हादसा होने से टल गया। चौसली कालिका मंदिर के पास एक डंपर सड़क व खाई के बीच लटक गया। डंपर चालक ने कूदकर अपनी जान बचाई।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, एक डंपर हल्द्वानी की ओर जा रहा था। चौसली कालिका मंंदिर के पास डंपर अचानक अनियंत्रित होकर खाई की ओर लटक गया। चालक महेश चंद्र, निवासी हल्द्वानी ने कूदकर अपनी जान बचाई।

डंपर खाई में गिरने से बाल बाल बच गया, जिससे एक बड़ा होने से टल गया। सूचना के बाद पुलिस भी घटनास्थल पहुंची। बुधवार दोपहर को क्रेन की मदद से डंपर को सड़क तक खींचा गया। इस दौरान घटनास्थल पर दोनों ओर करीब एक किमी तक लंबा जाम लग गया, जिसमें कई यात्री फंसे रहे।

Check Also

DODA ACCIDENT: सेना का वाहन खाई में गिरा, 10 जवान शहीद, कई जवान घायल

इंडिया भारत न्यूज डेस्क (आईबीएन): जम्मू कश्मीर में डोडा के खन्नीटॉप इलाके में जवानों से …