अल्मोड़ा। उत्तराखंड छात्र संगठन (उछास) ने एसएसजे विवि में कुछ समय से चल रहे अराजकता के माहौल पर नियंत्रण एवं शैक्षिक वातावरण पर सुधार करने को लेकर कुलसचिव को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में कहा कि विवि में पठन पाठन का माहौल न होने से छात्र छात्राएं चिंतित हैं और उनकी पढ़ाई प्रभावित हो रही है। विवि अराजकता व गुंडागर्दी का केंद्र बनता जा रहा है। कतिपय छात्र संगठनों के बीच टकराव से छात्र समुदाय और शहर में चिंता की लहर है। ये घटनाएं ने केवल विवि की मर्यादा को ठेस पहुंचा रही हैं, बल्कि इससे परिसर का शैक्षणिक वातावरण भी अत्यंत प्रभावित हो रहा है।
उछास की संयोजक भावना पांडे ने कहा कि विवि प्रशासन को इस तरह की घटनाओं पर गंभीरता से विचार करना चाहिए और शिक्षा के क्षेत्र को अराजकता का केंद्र बनने से रोकना चाहिए।
ज्ञापन देने वालों भारतेंदु भाकुनी, मयंक, आशा साह, पंकज समेत समेत अन्य छात्र मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News