अल्मोड़ा। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के लिए जिले में गुरुवार को दूसरे दिन भी नामांकन प्रक्रिया जारी रही। दूसरे दिन जिले के कुल 11 विकासखंडों में 903 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किए। जबकि 1872 नामांकन पत्रों की ब्रिकी हुई।
जिला कंट्रोल रूम से मिली जानकारी के मुताबिक, दूसरे दिन ग्राम पंचायत सदस्य के लिए 61, ग्राम प्रधान पद के लिए 579, सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए 219 तथा सदस्य जिला पंचायत के लिए 44 प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया। जिले में अब तक अलग अलग पदों के लिए कुल 1075 प्रत्याशी नामांकन करा चुके हैं।
प्रत्याशी व उनके समर्थक गुरुवार को भी काफी संख्या में खंड विकास कार्यालयों और जिपं कार्यालय में नामाकंन पत्र खरीदने पहुंचे। तीन जुलाई को सदस्य ग्राम पंचायत के लिए 731, ग्राम प्रधान पद के लिए 722, सदस्य क्षेत्र पंचायत के लिए 338 तथा सदस्य जिला पंचायत के लिए 81 लोगों ने नामांकन पत्र खरीदे। नामांकन प्रक्रिया आगामी 5 जुलाई तक चलेगी। जिसके बाद नामांकन वापसी और नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी।
जिले में सदस्य जिला पंचायत के कुल 45 पदों पर चुनाव होना है। जिपं सदस्य पद के लिए अब तक कुल 47 उम्मीदवार दावेदारी कर चुके हैं। जिसमें पहले दिन तीन और दूसरे दिन 44 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल करने के साथ ही चुनावी रण में ताल ठोक दी हैं।
नामांकन प्रक्रिया के दूसरे दिन गुरुवार को पूर्व स्पीकर व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता गोविंद सिंह कुंजवाल की मौजूदगी में ढौरा जिपं सीट से कांग्रेस की अधिकृत प्रत्याशी पूजा आर्या और काभड़ी सीट से भावना जोशी तथा भैसाड़ी जिपं क्षेत्र से गीता आर्या ने नामांकन पर्चा भरा। इस मौके पर पूर्व जिलाध्यक्ष कांग्रेस पीतांबर पांडेय व अन्य कांग्रेसजन मौजूद रहे।
भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ता रहे राजेंद्र सिंह बिष्ट ने द्वाराहाट विकासखंड के डीड़ा सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में ताल ठोक दी हैं। गुरुवार को उन्होंने अपना नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। इस सीट पर कांग्रेस के अधिकृत प्रत्याशी चंद्रशेखर परिहार चुनावी मैदान में हैं। जबकि भाजपा ने दीपक प्रभाकर पर दाव खेला है।
India Bharat News Latest Online Breaking News