Breaking News
Oplus_131072

Almora:: एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन से जुड़ें शिक्षक जारी रखेंगे शिक्षण कार्य, छात्र हित को देखते हुए लिया फैसला

अल्मोड़ा। अनुसूचित जाति-जनजाति शिक्षक एसोसिएशन द्वारा एक बैठक आहूत की गई। जिसमें सर्वसम्मति से छात्र हित में लगातार विद्यालयों में उपस्थित होकर शिक्षण कार्य जारी रखने का निर्णय लिया गया।

उल्लेखनीय है कि प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को रद्द करने, पदोन्नति व स्थानांतरण को लेकर राजकीय शिक्षक संघ द्वारा चरणबद्ध आंदोलन किया जा रहा है। जिससे विद्यालयों में पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है। बैठक में वक्ताओं ने कहा प्रधानाचार्य भर्ती में शत प्रतिशत पदोन्नति की जाए और विभागीय भर्ती होने की दशा में उन्हें निर्धारित प्रावधानों के तहत कोटा दिए जाने की मांग की गई। कहा कि एसोसिएशन द्वारा शिक्षकों से जुड़ी विभिन्न मांगों को लेकर पूर्व में कई पत्र प्रेषित किए जा रहे है जिसके लिए संघर्ष जारी है। लेकिन एसोसिएशन से जुड़े शिक्षक विद्यालयों में शिक्षण कार्य जारी रखेंगे। ताकि छात्रों की के पठन-पाठन में कोई व्यवधान न हो। विद्यालयों की व्यवस्था बनाये जाने के लिए शिक्षकों द्वारा अतिरिक्त कार्य भी किया जा रहा है।

 

एसोसिएशन के प्रांतीय अध्यक्ष संजय टम्टा,  प्रांतीय महामंत्री महेंद्र प्रकाश, जिलाध्यक्ष सुंदर लाल आर्य द्वारा सभी शिक्षकों से शिक्षण कार्य करने का आह्वान किया है। एससी-एसटी शिक्षक एसोसिएशन से जुड़े शिक्षकों द्वारा शिक्षण कार्य जारी रखने के निर्णय की अभिभावकों ने प्रशंसा की है।

बैठक में जिला महामंत्री सुभाष चंद्र, कोषाध्यक्ष दिगपाल राम, उपाध्यक्ष जीवन लाल, भूपाल कोहली, संजय कुमार सहित अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *