अल्मोड़ा। प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र (PHC), ताकुला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र (CHC) का दर्जा दिये जाने के लिए मुख्यमंत्री की घोषणा का विभिन्न संगठनों ने स्वागत कर मुख्यमंत्री तथा स्थानीय विधायक व कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या का आभार व्यक्त किया है। सीएचसी भवन बन जाने के 15 वर्ष बाद उसके उच्चीकरण की घोषणा से ग्रामीणों में खुशी की लहर है।
पीएचसी ताकुला को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का दर्जा दिये जाने की मांग ग्रामीणों द्वारा उत्तराखंड राज्य गठन के बाद से ही की जा रही थी, लेकिन राज्य सरकार द्वारा चिकित्सालय का उच्चीकरण किये बिना ही यहां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र का भवन बना दिया गया। 220.28 लाख की लागत से बने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का शिलान्यास 17 सितंबर 2006 को तत्कालीन उद्यान मंत्री गोबिन्द सिंह कुंजवाल ने किया। जिसके बाद चार अगस्त 2010 को तत्कालीन मुख्यमंत्री रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा भवन का लोकार्पण किया गया।
भवन में सीएचसी का बोर्ड लगा दिया गया, लेकिन अभी तक उसे इसका दर्जा नहीं मिल पाया। इसके लिए संसाधन पंचायत संगठन के नेतृत्व में तमाम सामाजिक संगठनों एवं पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा लगातार मांग की जाती रही। समय समय पर हजारों ग्रामीणों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन शासन को भेजे गए। उधर, सीएम की घोषणा पर खुशी जताते हुए इन संगठनों ने घोषणा पर तत्काल अमल करने की मांग की है।
आभार व्यक्त करने वालों में क्षेत्रीय संसाधन पंचायत ताकुला की अध्यक्ष चंपा मेहता, सचिव निर्मल नयाल, लोक प्रबंध विकास संस्था के ईश्वर जोशी, वन पंचायत संगठन के अध्यक्ष सुंदर सिंह पिलख्वाल, डूंगर सिंह, मल्ला स्यूनरा विकास मंच के चंदन सिंह बिष्ट, ईको विकास समिति सुनोली के अध्यक्ष सुनील कांडपाल, दीप्ति भोजक, तारा नगरकोटी, रेखा नगरकोटी, राजेन्द्र सिंह, अशोक भोज आदि शामिल रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News