अल्मोड़ा। प्रधानाचार्य सीधी भर्ती को पूरी तरह निरस्त करने, स्थानांतरण व एलटी से प्रवक्ता तथा प्रवक्ता से प्रधानाचार्य के शत प्रतिशत पदों को पदोन्नति से भरने की मांग को लेकर राजकीय शिक्षक संघ की सभी ब्लाक कार्यकारणी द्वारा सोमवार को खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालयों में धरना-प्रदर्शन किया गया। इस दौरान सरकार व विभाग पर शिक्षकों के हितों की उपेक्षा करने का आरोप लगाया। मांग पूरी न होने पर आंदोलन को तेज करने की चेतावनी दी हैं।
राजकीय शिक्षक संघ की हवालबाग ब्लाक कार्यकारणी द्वारा नगर के राजा आनंद सिंह राजकीय बालिका इंटर कॉलेज के सभागार में धरना-प्रदर्शन किया गया। विधायक मनोज तिवारी ने धरनास्थल पहुंचकर शिक्षकों को अपना समर्थन दिया। अपने संबोधन में विधायक ने कहा शिक्षक लंबे समय तक विभाग में अपनी सेवाएं देते हैं लेकिन सरकार प्रधानाचार्य के पदों पर सीधी भर्ती कर शिक्षकों के हितों पर कुठाराघात करने का काम कर रही है। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के आंदोलन से निश्चित रूप से पठन-पाठन प्रभावित हो रहा है लेकिन भाजपा सरकार क्लस्टर विद्यालय योजना समेत अपने तमाम फैसलों से सरकारी स्कूलों के बच्चों के भविष्य को अंधकारमय कर रही हैं, जिसे कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
ब्लाक अध्यक्ष डॉ. गोविंद सिंह रावत ने कहा 2016 से शिक्षकों की मांगें लंबित हैं और शिक्षक संगठन लगातार मांगों को लेकर आवाज उठा रहे हैं लेकिन सरकार हठधर्मिता पर अड़ी हुई है। उन्होंने कहा शिक्षक अपना अधिकार ले कर रहेंगे। प्रांतीय और जिला कार्यकारणी द्वारा तय कार्यक्रम के अनुसार ब्लाक कार्यकारणी चरणबद्ध आंदोलन में हिस्सा लेगी। उन्होंने सरकार व विभाग के उच्चाधिकारियों से लंबित मांगों पर तत्काल कार्यवाही करने की मांग की है।
यहां हवालबाग ब्लाक अध्यक्ष डॉ. गोविंद सिंह रावत, ब्लाक मंत्री खुशहाल महर, डॉ. दीप जोशी, धन सिंह धौनी, दीप पांडे, किशन खोलिया, राजेंद्र सिंह खड़ायत, राजेश कांडपाल, पकंज टम्टा, डॉ. बीएस पांडे, प्रकाश पंत, गोपाल बिष्ट सहित कई शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।
राजकीय शिक्षक संघ ब्लाक कार्यकारिणी धौलादेवी के बैनर तले राजकीय शिक्षकों ने खंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय धौलादेवी में धरना दिया और नारेबाजी की। इस मौके पर वक्ताओं ने एक स्वर में कहा कि यदि शीघ्र शिक्षकों की मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं की गई शिक्षक आंदोलन को तेज करेंगे।
यहां धरने में जिला मंत्री राजू महरा, ब्लॉक संरक्षक त्रिवेन्द्र सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष त्रिभुवन बिष्ट, मंत्री नितेश काण्डपाल, सुरेन्द्र गोस्वामी, मेघा मनराल, गौरव डालाकोटी, ममता मेहता, केसर सिंह, जीवन साह, डा0 बृजेश डसीला, बीना तिवारी, हुकम सिंह, मीना गिरी, भोला दत्त पंत, हीरा डोबाल, एबी पांडेय, लक्ष्मण रावत, नरेश पांडे, ललित आर्या, हेमा बहुगुणा आदि मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News