अल्मोड़ा। ऐतिहासिक मां नंदा देवी मेला 28 अगस्त यानि कल से शुरू होगा। सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बतौर मुख्य अतिथि कार्यकम में पहुंचकर नंदा देवी मेला का उद्धाटन करेंगे। इसके अलावा सीएम लोकार्पण व अन्य कई कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे।
नंदा देवी मेला 28 अगस्त से शुरू होकर तीन सितंबर तक आयोजित होगा। मेले को लेकर मंदिर समिति व नगर निगम द्वारा सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है। सीएम पुष्कर सिह धामी गुरुवार को दोपहर 2ः15 बजे सर्किट हाउस पहुंचेंगे। इसके बाद 2ः55 बजे मॉल रोड स्थित पुनर्निर्मित मुंशी हरिप्रसाद टम्टा धर्मशाला एवं क्राफ्ट म्यूजियम का लोकार्पण करेंगे।
इसके बाद होटल शिखर तिराहा से पैदल मार्ग से प्रस्थान कर अपराह्न 03ः30 बजे नन्दा देवी मन्दिर परिसर पहुंचकर मां नन्दा देवी मेले का शुभारम्भ कार्यक्रम करेंगे। इसके बाद 04ः30 बजे होटल तिराहे से प्रस्थान कर 04ः40 बजे मेडिकल कॉलेज में नशा मुक्ति केन्द्र के उद्घाटन कार्यक्रम में प्रतिभाग करेंगे। 5ः15 बजे आर्मी हैलीपैड से देहरादून के लिए प्रस्थान करेंगे।
सीएम धामी के जनपद आगमन पर मंदिर समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों व भाजपा कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह है। सीएम के कार्यक्रम को लेकर जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। पुलिस महकमा सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद करने में जुटा हुआ है।
India Bharat News Latest Online Breaking News