Breaking News
Oplus_131072

बड़ी खबर:: क्वारब में सुरक्षा दीवार में आई दरारें, लापरवाही या भ्रष्टाचार!… जिम्मेदारों पर उठें सवाल

-आठ से दस जगह पर आई बड़ी-बड़ी दरारें,
-हरकत में आए अधिकारी, ब्लाकों को तोड़ने का कार्य शुरू

 

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी राष्ट्रीय राजमार्ग (Almora-Haldwani National Highway) में क्वारब डेंजर जोन के पास निर्माण कार्यों में बरती लापरवाही व खामियों के चलते सुरक्षा दीवार पर संकट के बादल छा गए है। सुरक्षा दीवार में कई ब्लाकों पर बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी है। जिससे अब डेंजर जोन के पास बची-खुची सड़क पर खतरा मंडराने लगा है। साथ ही जिम्मेदारों पर तीखे सवाल खड़े हो रहे हैं।

 

 

गौरतलब है कि क्वारब के पास पहाड़ी नासूर बनी हुई है। पिछले एक साल से धीरे-धीरे खिसक रही पहाड़ी से अल्मोड़ा-हल्द्वानी हाइवे में यातायात बुरी तरह प्रभावित हुआ है। यहां सड़क की रोकथाम के लिए नदी की ओर से सुरक्षा दीवार, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व अन्य कार्यों के लिए भारत सरकार से करोड़ों रुपये स्वीकृत हुए है। सुरक्षा दीवार का कार्य लगभग पूरा होने को है। लेकिन निर्माणाधीन दीवार पहली बरसात में ही लापरवाही की भेंट चढ़ती नजर आ रही है। हाल ही में हुई अतिवृष्टि से सुरक्षा दीवार में आठ से दस जगह पर बड़ी-बड़ी दरारें आ चुकी हैं। जिस जगह दरारें आई हैं उसका निर्माण कार्य किए हुए अभी कुछ ही समय हुआ है। ऐसे में दीवार में जगह-जगह दरार आ जाना निर्माण कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठाता है। सुरक्षा दीवार बनने की शुरूआत में भी लोगों ने बेसमेंट को मजबूत न करने और मिट्टी पर ही ब्लाक बनाने पर सवाल उठाएं थे। लेकिन जिम्मेदारों की आंखें इसके बाद भी नहीं खुली और अब नतीजे सामने आने लगे है।

 

 

पिछले एक साल से लोग डेंजर जोन की मार झेल रहे हैं। कुछ दिन की बारिश से दीवार में आई दरारों ने लोगों की चिंताओं को और गहरा कर दिया है। वही, जिम्मेदार अधिकारी अब अतिवृष्टि और मलबे का दबाव होने का हवाला दे रहे हैं। इस पूरे मामले में ठेकेदार और जिम्मेदार अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध है। लोगों ने इस पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग उठाई है।

 

 

ब्लाकों को तोड़ने का कार्य शुरू

अल्मोड़ा। डेंजर जोन के पास सुरक्षा दीवार में दरार आने के बाद एनएच के अधिकारी हरकत में आ गए हैं। शनिवार को अधिशासी अभियंता अशोक कुमार ने आनन-फानन में क्वारब डेंजर जोन का निरीक्षण किया। जहां दीवार में दरारें आने की शिकायत को उन्होंने स्वीकारा। ईई के निर्देश पर दरार आई हुए ब्लाकों को मशीन से तोड़ने का कार्य शुरू हो चुका है।

 

लापरवाही छिपाने के लिए लीपापोती

अल्मोड़ा। क्वारब में सुरक्षा दीवार पर दरारें आने से कार्यदाई संस्था और अधिकारियों की भूमिका संदेह के दायरे में है। स्थानीय लोगों ने शुरू से कार्यों पर अपनी नजरें गढ़ाईं हुई है। इस मामले में गत दिवस एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसके बाद शनिवार सुबह दरार वाले ब्लाकों में सीमेंट से लीपापोती कर जिम्मेदारों ने अपनी नाकामी को छिपाने का प्रयास भी किया। ईई अशोक कुमार ने बताया कि सभी ब्लाकों की सफाई कराई जा रही है। जिस ब्लाक में दरार पाई जा रही है, उसे तुड़वाया जा रहा है।

 

 

छठें दिन भी बंद रहा हाइवे

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा-हल्द्वानी एनएच को बंद हुए एक सप्ताह का समय पूरा होने जा रहा है। जिससे यात्रियों की मुसीबतें काफी बढ़ चुकी है। छठें दिन हाईवे के सुचारू होने के आसार नजर आ रहे थे। लेकिन ऐसा हुआ नहीं। पहाड़ी की कटिंग कर सड़क बना दी गई है। लेकिन पहाड़ी से मलबा व पत्थर गिरने से यह मार्ग छठें दिन भी यातायात के लिए सुचारू नहीं हो पाया।

 

अशोक कुमार, ईई, एनएच रानीखेत खंड।

क्वारब में AECS इंजीनियरिंग एंड जियो टेक्निकल प्राइवेट लिमिडेट द्वारा निर्माण कार्य कराया जा रहा है। करीब साढ़े 11 करोड़ की लागत से एनएचपीसी के डिजाइन के अनुसार सुरक्षा दीवार बनवाई जा रही है। गुणवत्ता पर पूरा ध्यान रखा जा रहा है। कई जगहों पर दरारें देखी गई है। प्रथम दृष्टया मलबे व जमीन के दबाव से दरार आने की संभावना प्रतीत हो रही है। इसकी जांच आवश्यक है। ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई करते हुए नोटिस जारी किया गया है। निविदा शर्त के अनुसार ठेकेदार द्वारा दरार वाली ब्लाकों का पुनिर्निर्माण कराया जाएगा। सड़क को दुरुस्त करने के लिए मशीन से पहाड़ी के ऊपर कुछ हिस्सा चौड़ा किया जा रहा है। ताकि मलबा व पत्थर वहीं पर रूक सके। और यातायात निर्बाध तरह से चल सके।
  -अशोक कुमार, अधिशासी अभियंता, एनएच रानीखेत खंड।

 

आलोक कुमार पांडेय, डीएम अल्मोड़ा।

मामला एनएच का है इसलिए वही देखेंगे। फिर भी राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारियों को मामले की जांच के लिए कहा जाएगा।
  -आलोक कुमार पांडेय, जिलाधिकारी अल्मोड़ा।

 

Check Also

Breaking news

बड़ी खबर:: CM धामी का बड़ा एक्शन, होमगार्ड्स विभाग में भर्ती घोटाला मामले में इस अफसर को किया सस्पेंड

देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने होमगार्ड्स एवं नागरिक सुरक्षा विभाग में वर्दी सामग्री खरीद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *