Breaking News

अल्मोड़ा में गरजे हरदा, कहा- ‘बीजेपी ये चैलेंज पूरा कर दे तो राजनीति छोड़ दूंगा’

अल्मोड़ा। उत्तराखंड कांग्रेस चुनाव प्रचार समिति के अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज कुमाऊं में ताबड़तोड़ प्रचार किया। कांग्रेस के दिग्गज नेता और स्टार प्रचारक हरीश रावत ने अल्मोड़ा जिले की सोमेश्वर और अल्मोड़ा विधानसभा में जनसभा की। अल्मोड़ा विधानसभा के बाड़ीछीना में आयोजित जनसभा में हरदा ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला। इस दौरान हरीश रावत ने भाजपा को चैलेंज करते हुवे कहा कि पिछले 5 साल में जिन 3200 लोगों को रोजगार दिया है अगर भाजपा उन 3200 लोगो के नाम उन्हें बता दे तो वह राजनीति छोड़ देंगे।

हरीश रावत ने सरकार बनने पर रोजगार, स्वास्थ्य, शिक्षा पर काम करने और महंगाई पर लगाम लगाने की बात कही। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में 57000 सरकारी पद रिक्त है। उन्होंने कहा कि अगर कांग्रेस की सरकार आती है तो अगले 5 सालों में 4 लाख लोगों को रोजगार देंगे। बेरोजगारों को रोजगार मिलने तक बेरोजगारी भत्ता दिया जाएगा। वही, जरूरतमंदों को पक्के मकान दिए जाने का वादा उन्होंने जनता से किया। साथ ही पहले साल 100 यूनिट बिजली मुफ्त करने का भी वादा किया।

इस दौरान हरीश रावत ने उत्तराखंड में पूर्ण बहुमत और कुमाऊं की अल्मोड़ा लोकसभा की सभी 14 सीटें जीतने का दावा किया। हरीश रावत ने सोमेश्वर में राजेंद्र बाराकोटी व अल्मोड़ा में मनोज तिवारी के समर्थन में जनता से कांग्रेस को वोट देकर खुद के हाथ मजबूत करने की अपील की।

जनसभा में जिला अध्यक्ष पीताम्बर पांडेय, कांग्रेस प्रत्याशी मनोज तिवारी, ब्लॉक अध्यक्ष पूरन सिंह सुप्याल, पूर्व दर्जा राज्य मंत्री एके सिकंदर पवार, दीपक सनवाल समेत कई लोग मौजूद थे।

इस दौरान कांग्रेसजनों व जनता ने भारत रत्न लता मंगेशकर के निधन पर शोक व्यक्त करते हुवे 2 मिनट का मौन धारण किया।

 

Check Also

अल्मोड़ा-हल्द्वानी NH क्वारब के पास बड़े वाहनों के लिए बंद, पहाड़ी के ट्रीटमेंट व वैकल्पिक मार्ग के लिए अधिकारियों ने क्या कहा, जानिए

अल्मोड़ा। अल्मोड़ा हल्द्वानी-नेशनल हाईवे (Almora Haldwani-National Highway 109) में क्वारब डेंजर जोन के पास लगातार …