Breaking News
Oplus_131072

जागेश्वर धाम में पर्यटकों को आकर्षित करने की अपार संभावनाएं: गर्ब्याल

पर्यटन एवं धर्मस्व सचिव ने जागेश्वर धाम का किया स्थलीय निरीक्षण

 

अल्मोड़ा: पर्यटन सचिव धीराज सिंह गर्ब्याल ने कहा जागेश्वर धाम में वैश्विक पर्यटकों को आकर्षित करने की अपार संभावनाएं हैं। बेहतर सुविधाएं उपलब्ध होने से यहां पर्यटकों की संख्या बढ़ेगी। ऐसा होने से धाम की ऐतिहासिक एवं धार्मिक महत्ता को और मजबूती मिलने के साथ ही स्थानीय लोगों को रोजगार के अवसर मिलेंगे। उन्होंने कहा सभी स्टेक होल्डर्स की सहमति के आधार पर ही जागेश्वर धाम मास्टर प्लान का काम आगे बढ़ेगा।

 

पर्यटन सचिव गर्ब्याल ने जागेश्वर पहुंच कर वहां चल रहे निर्माण कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया। कार्यदाई संस्था को निर्माण में उच्च गुणवत्ता बरतने और निर्धारित समय पर काम पूरा करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान उन्होंने मंदिर समिति के पदाधिकारियों एवं स्थानीय लोगों से संवाद कर उनकी समस्याओं को गंभीरता से सुना।

जागेश्वर मास्टर प्लान को लेकर लोगों ने उन्हें अपनी चिंता से अवगत कराया। गर्ब्याल ने कहा सभी हितधारकों का पूरा ध्यान रखा जाएगा। मास्टर प्लान के तहत होने वाले निर्माण से पहले प्रभावितों से चर्चा की जाएगी। सरकार का स्पष्ट लक्ष्य है जागेश्वर धाम में सुविधा उपलब्ध कराना तो है साथ इस बात पर भी जोर है कि परंपरागत निवासियों और व्यवसायियों को कारोबार प्रभावित नहीं हो। आवश्यक निर्माण के चलते प्रभावित होने वाले लोगों को उचित जगह पर आवासीय अथवा व्यावसायिक स्थान उपलब्ध कराया जाएगा।

 

 

इस अवसर पर जिला पर्यटन अधिकारी प्रकाश खत्री, तहसीलदार बरखा जलाल, व्यापार मंडल अध्यक्ष मुकेश भट्ट, विजय कुमार, शेखर भट्ट, योगेश भट्ट, चंद्र शेखर भट्ट, पंडित लक्ष्मी दत्त भट्ट, आचार्य हंसा दत्त भट्ट, तनुज भट्ट, आनंद बल्लभ भट्ट, विशन दत्त भट्ट, नारद भट्ट, केवल भट्ट, मनोज भट्ट, पुजारी प्रतिनिधि नवीन चंद्र भट्ट, मोहन भट्ट लाल बाबा, बाला दत्त पंडा, हरीश प्रसाद, रमेश बहुगुणा आदि मौजूद रहे।

इससे पहले पर्यटन सचिव ने आरतोला स्थित पार्किंग और विभागीय भवन का भी निरीक्षण किया। उसके बाद दण्डेश्वर में मास्टर प्लान के कार्यों का भी निरीक्षण किया। कंसलटेंट ने पर्यटन सचिव को बताया दण्डेश्वर में भी पुल के पास कुछ दुकानों को हटाकर उसके स्थान पर पर्वतीय शैली के भवन बनाना प्रस्तावित है। उन भवनों का स्वामित्व प्रभावितों को दिया जाएगा। दण्डेश्वर में मंदिर के पास कार पार्किंग भी प्रस्तावित है।

Check Also

UKD का अनिश्चितकालीन धरना-प्रदर्शन, ATS सेंटरों में वसूली जा रही मनमानी फीस पर जताया आक्रोश

  अल्मोड़ा: उत्तराखण्ड क्रांति दल ऑटोमैटिक टेस्टिंग स्टेशन (ATS) के नाम पर सरकार द्वारा टैक्सी …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *