अल्मोड़ा/पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के थल कस्बे में अल्मोडा अर्बन को-आपरेटिव बैंक की शाखा का बैंक अध्यक्ष और सीए महेश चन्द्र जोशी ने शुभारंभ किया। बैंक खुलने से स्थानीय लोग लाभान्वित होंगे। बैंक अध्यक्ष जोशी ने कहा कि लोगों को आधुनिक बेंकिंग सुविधा उपलब्ध कराना, सामाजिक, आर्थिक तरक्की और रोजगार के अवसर उपलब्ध कराना अर्बन बैंक का लक्ष्य है।
जोशी ने कहा सरकारी योजनाओं के माध्यम से और निजी व्यवसाय के लिए लोन देकर बैंक राज्य की आर्थिक तरक्की में भी भागीदार बन रहा है। उन्होंने बैंक की कार्यप्रणाली की जानकारी दी। कहा लगन, समर्पण, परिश्रम और ईमानदारी से बैंक प्रगति के नए आयामों को छू रहा है। बैंक द्वारा सामाजिक तथा आर्थिक विकास में अब तक सराहनीय सहयोग दिया है। बैंक द्वारा कर्मचारियों को प्रत्यक्ष रोजगार और बैंक योजनाओं के जरिए रोजगार के नए मौके पैदा किया जा रहे हैं।
उत्तराखंड में बैंक की अब तक 62 शाखाएं थीं। जिसकी संख्या बढ़कर अब 63 हो गई है। पिथौरागढ़ जिले में यह पांचवी शाखा है। बैंक शाखा से पूर्णतया सीबीएस, आईएमपीएस (क्रेडिट), आरटीजीएस तथा एनईएफटी आदि सुविधा ग्राहकों को मिलेंगी।
महाप्रबन्धक बीएस मेहता ने बताया वर्तमान में बैंक के 57411 से भी अधिक अंशधारक तथा करीब 413784 खाताधारक हैं। बैंक का कुल कार्य व्यवसाय लगभग छह हजार करोड़ है। उद्घाटन के दिन सौ से अधिक नये खाते खोले गए और चालीस लाख से अधिक के निक्षेप जमा हुए।
इस अवसर पर एड. प्रीतम सिंह कार्की, भूपाल सिंह सत्याल, हरीश चन्द्र भट्ट, मनोहर सिंह सत्याल, गंगा सिंह मेहता, शाखा प्रमुख जतिन सिंह समेत अन्य अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।
India Bharat News Latest Online Breaking News