अल्मोड़ा। चौखुटिया में ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत पिछले 28 दिन से स्थानीय लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत बुधवार दोपहर बाद आंदोलनकारियों को समर्थन देने के लिए अनशन स्थल पहुंचे। हरीश रावत ने कहा कि वह आंदोलनकारियों के साथ खड़ें हैं। हालांकि, अनशन स्थल पर पूर्व सीएम को जनता के तीखे सवालों का भी सामना करना पड़ा।
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने अनशन स्थल से मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी व स्वास्थ्य एवं चिकित्सा मंत्री डॉ धन सिंह रावत से दूरभाष के माध्यम से बात की। आंदोलनकारियों की मांगों पर सहानुभूतिपूर्वक विचार कर समाधान करने और स्वास्थ्य मंत्री से उपजिला चिकित्सालय के लिए वित्तीय स्वीकृति भेजने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री द्वारा बिहार से लौटने के बाद आंदोलनकारियों से वार्ता कर समाधान निकालने का आश्वासन दिया गया हैं।
पूर्व सीएम रावत ने सरकार से मांग करते हुए कहा कि सीएचसी चौखुटिया का कागजी तौर पर नहीं धरातल पर उच्चीकरण किया जाए। उन्होंने अनशनकारियों से स्वास्थ्य व सेहत के दृष्टिगत आमरण अनशन के बजाय लंबी अवधि का अनिश्चतकालीन उपवास करने की मांग की। पूर्व सीएम ने उम्मीद जताई हैं कि सरकार आंदोलनकारियों के मांगों को लेकर सार्थक पहल करेगी। पूर्व सीएम के साथ पूर्व विधायक कपकोट ललित फर्स्वाण, आनंद रावत, महेश लाल भी आंदोलन के समर्थन में अनशन स्थल पहुंचे।
अनशनकारी नारायण मेहरा को अस्पताल में कराया भर्ती
अल्मोड़ा। चौखुटिया में ऑपरेशन स्वास्थ्य के तहत 28 वें दिन नारायण सिंह महरा का दसवें दिन और पवन मेहरा का पांचवे दिन आमरण अनशन जारी रहा। आंदोलन के समर्थन में दीपक सिंह नेगी क्रमिक अनशन पर बैठें। बुधवार शाम को स्वास्थ्य विभाग की टीम अनशन स्थल पहुंची। चेकअप में नारायण सिंह महरा के स्वास्थ्य में गिरावट पाए जाने के बाद उन्हें तत्काल सीएचसी चौखुटिया भर्ती कराया गया। वही, मुख्य आंदोलनकारी भुवन कठायत के नेतृत्व में कई आंदोलनकारियों की देहरादून की पदयात्रा जारी है। आंदोलनकारी करीब तीन सौ किमी पैदल यात्रा कर देहरादून में सीएम आवास कूच करेंगे।
India Bharat News Latest Online Breaking News


